अगर आप भी जूलॉजी से एमएससी करने के बाद क्या करें सोच रहे हैं तो आज हम जानेंगे कि MSc Zoology ke baad kya kare। इसमें हम जानेंगे कि एमएससी जूलॉजी के बाद सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरियां कोनसी होती है। कुछ बच्चे MSc Zoology के बाद उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो उनके लिए कौन-कौन से कैरियर विकल्प रह सकते हैं।
नोट: अगर आप एमएससी जूलॉजी कर रहे हैं तो आप यह कोशिश करें कि 55% अंक के ऊपर लाएं और साथ ही कोई एक जेआरएफ सर्टिफिकेट जैसे यूजीसी नेट जेआरएफ, आईसीएमआर जेआरएफ सर्टिफिकेट को प्राप्त करें। अगर आपका जेआरएफ निकल जाता है तो आप सी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन अगर आपके पास सिर्फ यूजीसी नेट का सर्टिफिकेट है तो आप कॉलेज में लेक्चररशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।
पीएचडी
अगर आप जूलॉजी की फील्ड में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं और आगे इसमें विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं; तो एमएससी करने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं। पीएचडी आप बहुत सारी जूलॉजी की स्पेशलाइजेशंस में कर सकते हैं जैसे:
endocrinology | entomology |
fisheries and aquaculture | wildlife biology |
immunology | Genetics and Molecular Biology |
पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए नेट अनिवार्य नहीं है; लेकिन कुछ कॉलेज में नेट को मान्यता दी जाती है। अगर आप नेट जेआरएफ एक्जाम में थोड़ी मेहनत करते हैं और अच्छी रैंक लाकर जेआरएफ सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं। तो आपको किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन लेने पर प्रतिमाह फेलोशिप प्रदान की जाती है। यह पहले 2 साल जूनियर रिसर्च फैलोशिप होती है जो 31,000 होती है और इसके बाद 3 साल सीनियर रिसर्च फैलोशिप दी जाती है जो कि ₹36000 प्रतिमाह होती है।
असिस्टेंट प्रोफेसर
आज के समय में सबसे लोकप्रिय और अच्छा करियर विकल्प टीचिंग का होता है। अगर आप भी टीचिंग में रुचि रखते हैं तो एमएससी जूलॉजी कोर्स करने के बाद टीचिंग फील्ड में जा सकते हैं। इसके लिए आपको सीएसआईआर नेट एग्जाम पास करना होगा।
इसी के साथ आईसीएमआर(ICMR) द्वारा SRF/ JRF के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाया जाता है और साथ ही हर राज्य में अपना सेट यानी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाता है।
यह भी पड़े : UGC-NET JRF Exam क्या होता है ?
कॉलेज में प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपके पास एमएससी की डिग्री होनी चाहिए जिसके बाद आपको नेट या सेट एग्जाम पास करना होगा। NET एग्जाम में आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी और SET के माध्यम से राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए योग्य होते हैं। तो जब भी वैकेंसी निकलती है तो आप उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होता हैं।
नेट की तैयारी के लिए बुक
Trueman’s UGC NET book | NET /JRF Paper 1 Teaching and Research Aptitude |
NTA NET JRF Paper 1 teaching book | Oxford NTA UGC paper 1 |
टीचिंग
अगर आप स्कूल टीचिंग की फील्ड में जाना चाहते हैं तो एमएससी जूलॉजी के बाद आप B.Ed कर सकते हैं और किसी स्कूल में टीचर के पद के लिए योग्य हो जाते हैं। इसमें आप कक्षा 1 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के टीचर बन सकते हैं।
यह भी पड़े: M.ed क्या है ? M.ed के बाद क्या करें
एमएससी जूलॉजी के बाद सरकारी नौकरी
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट: हर एक राज्य का अपना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट होता है; जिसमें फॉरेस्ट ऑफिसर की पोस्ट समय-समय पर निकलती है। इसके लिए जूलॉजी का कैंडिडेट योग्य होता है। वहीं नेशनल लेवल की बात करें तो इसमें आईएफएस एग्जाम होता है।
IFS/ आईएफएस
नेशनल लेवल पर फॉरेस्ट अधिकारी की भर्ती के लिए IFS एग्जाम आयोजित किया जाता है जोकि यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। आईएएस और आईपीएस की तरह ही आईएफएस भारत की लोकप्रिय सिविल सेवा परीक्षा में से एक है। IAS, IPS और IFS ऑल इंडिया सर्विस में आती है।
यह भी पड़े : UPSC Kya Hota Hai? UPSC के लिए योग्यता
अगर योगिता की बात करें तो आपने बैचलर डिग्री एनिमल हसबेंडरी एंड वेटरिनरी साइंस , भूटानी, केमिस्ट्री, जूलॉजी, एग्रीकल्चर और फॉरेस्ट्री या इंजीनियरिंग कर रखी है तो आप IFS में अप्लाई कर सकते हैं। उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तक हो सकती है। वही आरक्षित वर्ग को अतिरिक्त छूट दी जाती है अगर attempt की बात करें तो जनरल कैटेगरी के लिए 6 टाइम है और एससी/ एसटी के लिए कोई भी बदहता नहीं है।
इसका एग्जाम पैटर्न भी आईएएस और आईपीएस जैसा ही होता है जो कि 3 भागों में होता है: प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू जिसको आप हिंदी और इंग्लिश भाषा में दे सकते हैं।
सैलरी की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग सैलरी होती है। जैसे प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट की सैलरी 2,25,000 प्रति महीना होती है, इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ फारेस्ट की सैलरी 1,75,000 प्रति महीना होती है वही असिस्टेंट कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट की सैलरी ₹56,000 होती है।
रिसर्च
पीएचडी करने के बाद आपको पास रिसर्च से संबंधित काफी विकल्प मिलते हैं। इसमें अलग-अलग संस्थाओं में रिसर्च एसोसिएट की पोस्ट निकलती है। जैसे जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया/ZSI, आईसीएमआर, इत्यादि। इसी के साथ विभिन्न प्रकार की जूलॉजी क्षेत्र की प्राइवेट कंपनी है जहां रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में रिसर्च एसोसिएट के पद पर नौकरी निकलती है।
marine Science | जिन बच्चों ने एमएससी केमिस्ट्री marine Science स्पेशलाइजेशन के साथ की है वह गवर्नमेंट में marine साइंटिस्ट के पद पर जॉब निकलती है उसमें अप्लाई कर सकते हैं । |
Entomology | एमएससी केमिस्ट्री जीव विज्ञान के साथ करने के बाद कर गवर्नमेंट के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में इसके लिए जॉब निकलती है। |
Fishery Science | फिशरी साइंस स्पेशलाइजेशन वाले बच्चों के लिए फिशरी डिपार्टमेंट में फिशरी ऑफिसर या डिप्टी फिशरी ऑफिसर के पद पर अप्लाई कर सकते हैं। |
टीवी चैनल | जिन बच्चों की कम्युनिकेशन स्किल्स यानी बात करने का तरीका अच्छा है और किसी एक भाषा में अच्छी पकड़ है तो आप विभिन्न प्रकार के टीवी चैनल्स जैसे एनिमल, प्लेनेट डिस्कवरी जैसे चैनलों पर काम कर सकते हैं। |
pharma companies | फार्मा कंपनीज में एमएससी केमिस्ट्री, जूलॉजी, भूटानी जैसे छात्र के लिए अलग से जॉब पोस्ट होती है । इसमें आपका क्वालिटी एश्योरेंस डिपार्टमेंट, क्वालिटी कंट्रोल, वेटरनरी साइंस डिपार्टमेंट, टेस्टिंग डिपार्टमेंट में काम कर सकते हैं। |
गेट/ GATE
आगर किसी कारणवश से आपका NET JRF सर्टिफिकेट नहीं पास हो सका तो दूसरा ऑप्शन आपके पास गेट एग्जाम होता है। सबसे पहला फायदा तो यह है कि गेट एग्जाम के माध्यम से आप PSUs यानी पब्लिक सेटिंग अन्डर्टैकिंग जॉब में अप्लाई कर सकते हैं। इसी के साथ कुछ टॉप प्राइवेट कंपनीज आपको गेट के स्कोर के आधार पर इंटरव्यू कॉल पर बुलाती हैं।
यह भी पड़े : गेट/GATE एग्जाम क्या होता है ? गेट एग्जाम के फायदे
एमएससी जूलॉजी जॉब्स
जाति प्रतिस्पर्धा होने के कारण गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब मिलना काफी मुश्किल है तो आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब के अवसर ढूंढ सकते हैं। लेकिन हम आपको यह बताना चाहते हैं कि अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो आप कोशिश करिए कि सबसे पहले आप कोई ना कोई JRF एग्जाम को पास करें। चाहे वह यूजीसी नेट हो या गेट एग्जाम हो क्योंकि इसके माध्यम से आपको इंटरव्यू राउंड्स में महत्ता दी जाएगी।
एमएससी जूलॉजी करियर ऑप्शंस
- वाइल्डलाइफ एजुकेटर
- वाइल्डलाइफ रिहैबिलिटेटर
- रिसर्च
- नेशनल पार्क एंड वाइल्डलाइफ सेंचुरी मैनेजर्स
- एनिमल ब्रीडर
- एजुकेशन
- लैब रिसर्च
- जूलॉजिस्ट
- फॉरेस्ट ऑफिसर
एमएससी जूलॉजी सैलरी
एमएससी जूलॉजी करने के बाद आपकी सैलरी स्किल्स , जॉब पोजीशन, और डिग्री पर निर्भर करती है। अगर आपके पास मास्टर या पीएचपी लेवल की डिग्री होगी तो आपको ज्यादा सैलरी ऑफर की जाएगी । इसी के साथ अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जाते हैं और खासकर रिसर्च डिपार्टमेंट में जाते हैं तो आपकी सैलरी 60,000 प्रतिमाह तक होगी। गवर्नमेंट सैलरी की बात करें तो यह अलग-अलग पोस्टर पर निर्भर करती है।
पोस्ट | सैलेरी (प्रतिमाह) |
लेक्चरर / प्रोफेसर | 50,000 |
लैब सर्चर | 60,000 – 1.5 लाख |
फॉरेस्ट ऑफिसर | 40,000 |
जूलॉजिस्ट | 30,000 -80,000 |
जूकीपर | 25,000 – 40,000 |
एमएससी जूलॉजी के बाद क्या कर सकते हैं?
एमएससी जूलॉजी के बाद आप उच्च शिक्षा में पीएचडी या एमफिल कर सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। तो आप गेट यूजीसी नेट एग्जाम के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर या पीएसयू में काम कर सकते हैं। एमएससी + B.Ed करके आप टीचिंग लाइन में जा सकते हैं।
एमएससी जूलॉजी के बाद आप इंडियन फॉरेस्ट सर्विस/IFS, गेट एग्जाम, यूजीसी नेट जेआरएफ, आईसीएमआर नेट जेआरएफ एग्जाम दे सकते हैं। इन एग्जाम के माध्यम से आप PhD तथा गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जूलॉजी में पीएचडी करके कौन सी जॉब मिल सकती है?
जूलॉजी में पीएचडी करके आप यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर की जॉब कर सकते हैं। इसी के साथ गवर्नमेंट सेक्टर में अलग-अलग रिसर्च प्रोजेक्ट्स में रिसर्च एसोसिएट की जॉब कर सकते हैं।