अगर आप 12वीं कक्षा पास करके बीबीए कोर्स करना चाहते हैं। तो ऐसे में एक अच्छे और प्रतिष्ठित कॉलेज से बीबीए करने के लिए आपको बीबीए प्रवेश परीक्षा देनी होगा। BBA में एडमिशन लेने के लिए कुछ नेशनल लेवल और स्टेट लेवल, यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किए जाते हैं जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।

बीबीए की जानकारी

यह भी पड़े: BBA/ बीबीए कोर्स क्या होता है? योग्यता, फीस, सैलरी, जॉब्स

बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का मैनेजमेंट कोर्स जिसके माध्यम से आप मैनेजमेंट की मूलभूत बातों को समझते हैं। इसमें शामिल होता है:

  • फाइनेंस
  • ऑपरेशन
  • इंटरनेशनल बिजनेस
  • ह्यूमन रिसोर्स
  • बिजनेस एनालिटिक्स
  • मार्केटिंग

आज हम जो BBA le Liye Entrance exam बतायेंगे उसमें से कम से कम आपको तीन से चार एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि इन चारों में से किसी ना किसी एक तरीके से तो आपको एक अच्छा बीबीए कॉलेज मिल ही जाएगा।

यह भी पड़े: BBA के बाद मास्टर कोर्स / सर्टिफिकेट कोर्स/ स्किल डेवलपमेंट कोर्स कोनसे है?

नोट: बीबीए के लिए कभी भी ड्राप ना करें और इसके बीबीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।

BBA le Liye Entrance exam

CUET

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है; जोकि NTA द्वारा आयोजित करवाया जाता है। बीबीए और अन्य कोर्स के लिए यह सबसे मुख्य एग्जाम है जिसके लिए आपको जरूर फॉर्म भरना चाहिए। इसके माध्यम से आप 150 से ज्यादा सेंट्रल, स्टेट, डीमेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट की 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए और साथ ही बारहवीं कक्षा पास कर रहे विद्यार्थी भी एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। इसमें कोई भी उम्र सीमा नहीं है। यह योग्यता केवल CUET की है इसके अलावा आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाह रहे हैं उसकी अलग से योग्यता होती है।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीए के लिए मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है)
  • मिरांडा हाउस कॉलेज
  • हिंदू कॉलेज
  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन
  • सेंट स्टीफन कॉलेज
  • श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश
  • जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू
  • यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
  • यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद

एग्जाम पैटर्न

इसमें 3 सेक्शन होते हैं जिसे करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही आंसर पर पांच नंबर और हर गलत आंसर पर -1 नंबर दिया जाता है।

सेक्शनप्रश्न की संख्याहाल कितने करने होंगे समय
* भाषा का पेपर (13 भाषाओं में से एक चुननी होगी)
* भाषा का पेपर (पहले वाली 13 भाषाओं को छोड़कर 20 भाषाओं में से एक भाषा चुननी होगी)
504045 मिनट (प्रत्येक भाषा पेपर)
सब्जेक्ट पेपर (11वीं और 12वीं से जुड़े हुए 27 सब्जेक्ट में से पेपर देना होगा)403545 मिनट (प्रत्येक सब्जेक्ट पेपर)
जनरल टेस्ट60 5060 मिनट

SET

सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सेट एग्जाम आयोजित किया जाता है। यह एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इसके माध्यम से आप सिंबोसिस और इससे जुड़े इंस्टिट्यूट में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

इसमें आपकी 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 50% अंक और एससी एसटी के लिए 45% बारहवीं कक्षा होने चाहिए।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च पुणे
  • सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज पुणे
  • सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज नोएडा
  • सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज नागपुर
  • सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज बैंगलोर
  • सिंबोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट स्टडीज हैदराबाद

एग्जाम पैटर्न

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसको करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलता है और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
जनरल इंग्लिश1616
quantatitive 1616
जनरल अवेयरनेस1616
एनालिटिकल रीजनिंग1212
कुल 6060

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम

यह यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से आप क्रिस्ट यूनिवर्सिटी और इसके विभिन्न कैंपस में एडमिशन ले सकते है।

योग्यता

कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए और साथ ही बारहवीं कक्षा पास कर रहे विद्यार्थी भी एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। इसमें कोई भी न्यूनतम उम्र सीमा नहीं है।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर केंपस
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी पुणे, लवासा केंपस
  • क्रिस्ट यूनिवर्सिटी दिल्ली, एनसीआर केंपस

एग्जाम पैटर्न

इसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 120 अंक के होते हैं जो करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक और गलत पर 0.25 की  नेगेटिव मार्किंग होती है। यह एग्जाम ऑनलाइन मोड से लिया जाता है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
फंडामेंटल एकाउंटिंग1010
मैथमेटिक2020
जनरल नॉलेज2020
इंग्लिश2525
रिजनिंग2525
डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन2020
कुल 120 120

UGAT

यह नेशनल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम के अंतर्गत 60 से ज्यादा प्राइवेट कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी आती हैं।

योग्यता

कैंडिडेट 12वीं कक्षा पास होने चाहिए इसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। बारहवीं कक्षा पास कर रहे विद्यार्थी भी अप्लाई कर सकते हैं। इसमें कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं है।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • एआईआईएमएस /AIMS इंस्टिट्यूट
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी
  • प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी
  • रीवा यूनिवर्सिट
  • ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी
  • न्यू दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी आफ डिजाइन
  • जगन्नाथ यूनिवर्सिटी
  • बीएमएल मुंजल यूनिवर्सिटी
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी
  • शारदा यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम पेपर बेस्ड टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट(सेंटर में जाकर), और इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (घर से) द्वारा लिया जाता है। जिसको करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन आते हैं और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
इंग्लिश लैंग्वेज4040
न्यूमेरिकल एंड डाटा एनालिसिस30 30
रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस3030
जनरल नॉलेज3030
कुल 130130

NPAT

इस एग्जाम के माध्यम से आप नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज के विभिन्न कैंपस में एडमिशन ले सकते हैं। NPAT एग्जाम NIMS मुंबई द्वारा आयोजित किया जाता है।

योग्यता

12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए इसी के साथ 12वीं कक्षा में मैथमेटिक्स या  स्टैटिसटिक्स सब्जेक्ट होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो कैंडिडेट अधिकतम 25 वर्ष तक अप्लाई कर सकता है। 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • NMIMS मुंबई
  • NMIMS हैदराबाद
  • SOBA मुंबई
  • NMIMS बेंगलुरु
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी
  • एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे
  • एसपी जैन स्कूल आफ ग्लोबल बिजनेस मुंबई

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम 70 दिन तक चलता है यानी आप 70 दिन के अंदर कभी भी एग्जाम दे सकते हैं। इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
क्वांटिट्टिव एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी4040
रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस40 40
प्रोफिशिएंसी इन इंग्लिश4040
कुल 120120

IPMAT

इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट आईआईएम इंदौर द्वारा आयोजित किया जाता है। यह कॉलेज लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इसके माध्यम भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट/ IIM इंदौर में  इंटीग्रेटेड बीबीए एमबीए कोर्स में एडमिशन मिलता है। यह साल में एक बार होता है जोकि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है।

योग्यता

कैंडिडेट 12th कक्षा पास होना चाहिए। कैंडिडेट अधिकतम 20 वर्ष तक एग्जाम दे सकता है। इसी के साथ आरक्षित कैटेगरी को अतिरिक्त 5 साल की छूट दी जाती है।

टॉप यूनिवर्सिटी

  • आईआईएम इंदौर
  • आईआईएम रांची
  • निरमा यूनिवर्सिटी
  • नालसर यूनिवर्सिटी आफ लॉ
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड
  • टी.ए पाई मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बेंगलुरु

एग्जाम पैटर्न

सब्जेक्टप्रश्न की संख्यासमय नेगेटिव मार्किंग
क्वानटेटिव एबिलिटी (MCQ)40 40 मिनट 0.25
क्वानटेटिव एबिलिटी (शॉर्ट आंसर)1540 मिनट
वर्बल एबिलिटी4540 मिनट
कुल 100120 मिनट

IPU CET

यह एंट्रेंस एग्जाम गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके द्वारा आप IPU और इससे एफिलिएट कॉलेज में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

यह एग्जाम साल में एक बार होता है जो,कि जून-जुलाई में आयोजित किया जाता है।

योग्यता

कैंडिडेट की 12th में 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए और साथ ही न्यूनतम उम्र 17 वर्ष की होनी चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

आईपी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिया जाता है और इसमें -1 की नेगेटिव मार्किंग होती है। यह एग्जाम इंग्लिश भाषा में होता है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन25100
जनरल अवेयरनेस25100
लॉजिकल एंड एनालिटिकल एबिलिटी25100
एप्टिट्यूड (मैनेजमेंट फील्ड से संबंधित)25100

टॉप यूनिवर्सिटी

  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्था यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली
  • पारूल यूनिवर्सिटी वडोदरा
  • इंडियन लॉ इंस्टीट्यूट न्यू दिल्ली
  • जैन यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • जगन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज न्यू दिल्लीf
  • गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन न्यू दिल्ली एसआरएम यूनिवर्सिटी दिल्ली एनसीआर सोनीपत
  • गुरु तेघ बहादुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज न्यू दिल्ली

बीबीए एंट्रेंस एग्जाम में क्या पूछा जाता है?

ज्यादातर बीबीए एंट्रेंस एग्जाम में क्वानटेटिव एबिलिटी वर्बल एबिलिटी इंग्लिश लैंग्वेज रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस पर प्रश्न पूछे जाते हैं।



बीबीए में एडमिशन कैसे होता है?

बीबीए में एडमिशन मेरिट बेस और एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है। इसी के साथ कुछ कॉलेजेस पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर भी एडमिशन लेते हैं। यह कुछ टॉप एंट्रेंस एग्जाम है: CUET, SET, NPAT, IPUCET।


सबसे अच्छा बीबीए प्रवेश परीक्षा कौन सा है?

बीबीए के लिए सबसे अच्छी प्रवेश परीक्षा CUET/सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम है होता है। जिसके माध्यम से आप सेंट्रल, स्टेट, डीमैट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में bba में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा यह कुछ टॉप बीबीए प्रवेश परीक्षा है:
• SET
• IPMAT
• UGAT
• NPAT
• IPU CET


क्या 12वीं के अंक बीबीए के लिए महत्वपूर्ण हैं?

बीबीए के लिए 12वीं के अंक काफी महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि इसके माध्यम से ही आप टॉप एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकेंगे और किसी प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज से अपनी बीबीए पूरी कर सकेंगे। इसी के साथ शॉर्टलिस्ट ग्राउंड में 12वीं के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *