बीएससी करने के बाद बहुत सारे छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाने जाते हैं जिनके लिए उनका मनपसंद कोर्स एमएससी होता है। MSc यानी ‘ मास्टर ऑफ साइंस ‘ एक प्रैक्टिकल और रिसर्च केंद्र कोर्स होता है जो साइंस फील्ड संबंधित होता है लेकिन इसकी बढ़ती हुई मांग के कारण अब एमएससी आपको विभिन्न विषयों में उपलब्ध है। तो आज के लेख में हम जानेंगे कि एमएससी कोर्स क्या है? एमएससी कैसे करें? और MSc करने के बाद क्या करें?

एमएससी कोर्स क्या है?

एमएससी यानी मास्टर ऑफ साइंस एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जो कि विभिन्न साइंटिफिक, सोशल साइंस और टेक्निकल फील्ड में शिक्षा प्रदान करती है। जो बच्चे रिसर्च में रुचि रखते हैं वह ज्यादातर बीएससी के बाद एमएससी करना पसंद करते हैं। इस कोर्स में थियोरेटिकल वर्क प्रैक्टिकल और रिसर्च वर्क शामिल रहता है जिससे बच्चे अपने रिसर्च कैरियर को शुरू कर सके।

एमएससी 2 साल का कोर्स होता है जोकि 4 सेमेस्टर में बटा हुआ होता है। एमएससी कोर्स करने के बाद आप चुने हुए सब्जेक्ट में विशेषज्ञता हासिल करते हैं। इस कोर्स को आप फुल टाइम और डिस्टेंस मोड से कर सकते हैं। पीएचडी प्रोग्राम्स में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए एमएससी पहला कदम होता है। लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट आपको इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी भी ऑफर कर सकते हैं जो आप यहां पर देख सकते हैं।

इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी क्या है?

जो छात्र एमएससी के बाद पीएचडी करना चाहते हैं उनके लिए एमएससी पीएचडी इंटीग्रेटेड कोर्स अच्छा रहता है जो 4 से 6 साल का होता है। जिसमें आपको मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी की डिग्री भी मिलती है।अधिक जानकारी के लिए यहां पर पढ़ सकते हैं:

यह भी पड़े:
IIT से Msc कैसे करें ? कोर्स, फीस इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी क्या है? (इंग्लिश में)
आईआईटी जैम (IIT JAM) एग्जाम क्या है?आईआईटी (IIT) क्या है? फीस कितनी है?

एमएससी कैसे करें? ( MSc kaise kare)

  • बैचलर डिग्री प्राप्त करें: सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी बैचलर डिग्री न्यूनतम 50% अंक के साथ पूरी करनी होगी। आपकी बैचलर डिग्री BSc यानी बैचलर ऑफ साइंस से पूरी होनी चाहिए।
  • स्पेशलाइजेशन चुने: एमएससी डिग्री विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ आती है जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, मैथमेटिक्स, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी इत्यादि शामिल हैं। आप अपनी रूचि के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं।
  • एमएससी एंट्रेंस एग्जाम: किसी अच्छे और सरकारी कॉलेज से एमएससी करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम से गुजरना होगा हालांकि कुछ कॉलेज आपको डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं। यह कुछ टॉप एमएससी एंट्रेंस एग्जाम है: जॉइंट एडमिशन टेस्ट, आईआईटी जैम, दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (DUET)।
  • अप्लाई करें: एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के बाद आप अपने मनपसंद कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। कुछ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू भी पास करना होगा।

एमएससी करने के फायदे

  • एक्सपोर्ट: जैसा कि Msc एक पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स है जो कि रिसर्च पर केंद्रित होता है। इसको करने के बाद आप अपनी चुनी हुई स्पेशलाइजेशन में गहराई में जानकारी प्राप्त करते हैं और उस फील्ड के एक्सपोर्ट बनते हैं।
  • कैरियर: जैसा कि हर एक कंपनी और इंडस्ट्री को एक फील्ड में स्पेशलाइज्ड लोग चाहिए होते हैं। तो ऐसे में एमएससी करने के बाद अपने करियर को ऊंचाई पर लेकर जा सकते हैं।
  • रिसर्च: एमएससी के दौरान आपको थियोरेटिकल कक्षा, प्रैक्टिकल और रिसर्च प्रोजेक्ट भी दिए जाते हैं जो कि रिसर्च फील्ड में जाने का पहला कदम होता है। एमएससी करने के बाद आप रिसर्च केंद्रित कोर्स पीएचडी भी कर सकते हैं।
  • ग्लोबल मान्यता: जैसा कि मास्टर ऑफ साइंस एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जो आपको विभिन्न क्षेत्रों में गहराई में जानकारी प्राप्त कराती है और इस डिग्री की मांग पूरी दुनिया में है जिससे आप किसी भी देश में नौकरी कर सकते हैं।
  • टीचिंग: एमएससी के बाद आपके पास टीचिंग फील्ड में काफी करियर ऑप्शन रहते हैं। आप B.ed, M.Ed के माध्यम से स्कूल और नेट यूजीसी के माध्यम से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टीचिंग शुरू कर सकते हैं।

एमएससी स्पेशलाइजेशन

मास्टर ऑफ साइंस (MSC) विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ आती है। MSc में आपको साइंस, कंप्यूटर, टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस, हेल्थ साइंस, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, डिजाइन इत्यादि पर विभिन्न स्पेशलाइजेशन मिलती है।

साइंस
मैथमेटिक्स नैनोटेक्नोलॉजीकेमेस्ट्री
मेडिकल साइंसबायोइनफॉर्मेटिक्सजेनेटिक्स
माइक्रोबायोलॉजीमैटेरियल साइंसबायोटेक्नोलॉजी
जियोलॉजीओशनोग्राफीएस्ट्रोफिजिक्स
जूलॉजीबॉटनीजियोफिजिक्स
फिजिक्सस्टैटिसटिक्सजियोग्राफी
टेक्नोलॉजीसोशल साइंसह्यूमैनिटीज
कंप्यूटर साइंसइकोनॉमिक्स इंग्लिश लिटरेचर
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजीसोशल वर्ककल्चरल स्टडीज
डाटा साइंसक्रिमिनोलॉजीजर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
एंबेडेड सिस्टमसाइकोलॉजीलिटरेचर
रोबोटिकसोशियोलॉजीहिस्ट्री
साइबर सिक्योरिटीपॉलीटिकल साइंसफिलॉसफी
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशनएंथ्रोपोलॉजी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसइंटरनेशनल रिलेशन
हेल्थ साइंसेजमैनेजमेंट एग्रीकल्चरडिजाइन
नर्सिंगफाइनेंस हॉर्टिकल्चर फैशन डिजाइनिंग
डाइटेटिक्स एंड नूटरेशनमार्केटिंगसोहेल साइंसइंटीरियर डिजाइनिंग
फिजियोथैरेपीहुमन रिसोर्स मैनेजमेंटएग्रोनॉमीग्राफिक डिजाइनिंग
मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजीऑपरेशन मैनेजमेंटप्लांट पैथोलॉजीफिल्म एंड टेलिविजन प्रोडक्शन
क्लीनिकल साइकोलॉजीइंटरनेशनल बिजनेसएंटोंमोलॉजीएनीमेशन
पब्लिक हेल्थसप्लाई चैन मैनेजमेंटएग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स
यह भी पड़े:
BSc ke baad course list/ बीएससी के बाद मेडिकल कोर्सBSC के बाद क्या करे? सरकारी जॉब्स
BSc के बाद LLB कैसे करे बीएससी के बाद एमबीए कैसे करें

एमएससी की फीस

एमएससी की फीस अलग-अलग स्पेशलाइजेशन और कॉलेज पर निर्भर करती है। अगर आपकी स्पेशलाइजेशन में प्रैक्टिकल विषय शामिल है तो आपकी फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसी के साथ सरकारी कॉलेज जैसे आईआईटी, जेएनयू, स्टेट यूनिवर्सिटी में प्राइवेट यूनिवर्सिटी की तुलना में फीस कम होती है। कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज और उनकी एमएससी की एवरेज फीस है:

कॉलेजफीस (प्रतिवर्ष)
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी)₹20,000 से ₹50,000
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)₹8,000 से ₹15,000
दिल्ली यूनिवर्सिटी₹10,000 से ₹25,000
राज्य स्तर की यूनिवर्सिटी₹5,000 से ₹30,000
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़₹40,000 से ₹1 लाख
यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली₹4,000 से ₹30,000
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ₹5,000 से ₹60,000
ओसमानिया यूनिवर्सिटी₹12,000 से ₹20,000
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब₹1 लाख से 1.5 लाख
एमिटी यूनिवर्सिटी₹1 से ₹2 लाख
क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर₹1 से ₹2 लाख
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी₹6,000 से ₹15,000
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज₹50,000 से ₹70,000

एमएससी कॉलेज – कोर्स

भारत में बहुत सारे कॉलेजेस है जो आपको मास्टर साइंस की डिग्री प्रदान करते हैं जिसमें से आईआईटी और कुछ सरकारी संस्थान टॉप इंस्टिट्यूट में शामिल है। यह कुछ टॉप एमएससी कॉलेज है:

कोर्स कॉलेज
एमएससी फिजिक्स• इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी- आईआईटी बॉम्बे
• आईआईटी दिल्ली
• आईआईटी मद्रास
• आईआईटी खड़कपुर
• आईआईटी कानपुर
• सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली
• प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी कोलकाता
एमएससी केमेस्ट्री• आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, खरगपुर, रुड़की)
• सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई
• लोयला कॉलेज चेन्नई
एमएससी मैथमेटिक्स• आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, मद्रास, खड़कपुर, कानपुर)
• चेन्नई मैथमेटिकल इंस्टीट्यूट (CMI)
• सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली
एमएससी कंप्यूटर साइंस • आईआईटी (मुंबई, दिल्ली, मद्रास, खड़कपुर, कानपुर)
• नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- NIT त्रिची
• यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी• आईआईटी (बॉम्बे, खड़कपुर, रुड़की)
• जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी – JNU
• यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी- BHU
एमएससी डाटा साइंस• आईआईटी (मद्रास, गुवाहाटी)
• यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
• इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट – ISI कोलकाता
• शिव नादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा
एमएससी इकोनॉमिक्स• दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स – दिल्ली यूनिवर्सिटी
• जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी- JNU
• मद्रास स्कूल आफ इकोनॉमिक्स
• इंडियन स्टैटिकल इंस्टीट्यूट (ISI) कोलकाता
• टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई
एमएससी साइकोलॉजी• टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई
• दिल्ली यूनिवर्सिटी
• एमिटी यूनिवर्सिटी
• क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
एमएससी बायोमेडिकल साइंस• आईआईटी मुंबई
• ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज न्यू दिल्ली
• मणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन
• क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज – CMC वेल्लोर
• किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी• जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली
• पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
• यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
• महाराजा शिव राव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बरोदा
एमएससी एग्रीकल्चर साइंस• तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी
• जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी पटना नगर
• पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी – PAU
• आचार्य NG रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी हैदराबाद
• यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर साइंसेज बेंगलुरू
एमएससी जियोलॉजी• आईआईटी (खड़कपुर, रुड़की)
• यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
एमएससी फॉरेंसिक साइंस• गुजरात फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर
• एमिटी यूनिवर्सिटी
• डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर
• ओसमानिया यूनिवर्सिटी
एमएससी फैशन डिजाइनिंग• नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
• नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन
• इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन पुणे
एमएससी रिन्यूएबल एनर्जी• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून
• अमृता विश्वा विद्यापीठम बेटा कोयंबटूर
एमएससी जूलॉजी• यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता
• यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• यूनिवर्सिटी ऑफ केरला
• आंध्र यूनिवर्सिटी विशाखापत्तनम
एमएससी बॉटनी• यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
• यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
• यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे
• यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स• आईआईटी (दिल्ली, मुंबई, मद्रास, रुड़की)
• दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी- DTU
• यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद
एमएससी साइकोलॉजी• टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई
• यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
• एमिटी यूनिवर्सिटी
• क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बेंगलुरू
• बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी – BHU
एमएससी स्पोर्ट्स साइंस• गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर
• पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला
• लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर
• सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
एमएससी नैनोटेक्नोलॉजी• एमिटी यूनिवर्सिटी
• जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
• अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई
• एसआरएम इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई
• इंस्टीट्यूट ऑफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी मोहाली
एमएससी साइबर सिक्योरिटी• लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर
• अमृता विश्वा विद्यापीठ कोयंबटूर
• सिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च पुणे

एमएससी के बाद करियर / MSc के बाद क्या करें?

  • प्राइवेट टीचिंग: साइंस के हर एक सब्जेक्ट की टीचिंग की मांग काफी ज्यादा है। तो एमएससी करने के बाद आप प्राइवेट टीचिंग इंस्टीट्यूट और स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आप एमएससी के बाद B.Ed कोर्स कर सकते हैं।
  • साइंस प्रोफेसर: अगर आपका सपना कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का है तो है आप MSc के बाद यूजीसी नेट जेआरएफ एग्जाम पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर सकते हैं और साथ ही अपनी पीएचडी भी कर सकते हैं।
  • पीएसयू: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स में जाने के लिए आपको एमएससी के बाद गेट एग्जाम पास करना होगा। जिसके माध्यम से आप भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, ONGC जैसे टॉप PSUs में काम कर सकते हैं।
  • एमएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब: एमएससी केमेस्ट्री मैथमेटिक्स जैसे विषयों के साथ पास करने के बाद आप डीआरडीओ, BARC, इसरो जैसी भारत के टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट में भी नौकरी पा सकते हैं।
यह भी पड़े:एमएससी बॉटनी करने के बाद?
एमएससी केमिस्ट्री के बाद क्या करें?एमएससी जूलॉजी के बाद सरकारी नौकरी

FAQs

msc ke baad phd kaise kare?


एमएससी के बाद पीएचडी करने के लिए सबसे पहले एमएससी न्यूनतम 50% अंक के साथ पास करें। जिसके बाद यूजीसी नेट, CSIR NET, गेट, JEST यादी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें और अपने मनपसंद कॉलेज के लिए अप्लाई करें। इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर आपको पीएचडी में एडमिशन मिल जाएगा।

msc ke baad teacher kaise bane?


एमएससी के बाद टीचर बनने के लिए आपको बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) डिग्री प्राप्त करनी होगी जो कि 2 साल की होती है। प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए आपको CTET या STET एग्जाम पास करना होगा। वही कॉलेज और यूनिवर्सिटी में टीचर बनने के लिए आपको पीएचडी डिग्री प्राप्त करनी होगी।

एमएससी करने में कितना खर्च आता है?


एमएससी में खर्च आपके कोर्स पर निर्भर करता है। अगर उसमें प्रैक्टिकल विषय शामिल है तो खर्चा थोड़ा ज्यादा होगा जो कि गवर्नमेंट कॉलेज में कुल 5,000 से 30,000 तक हो सकता है वहीं प्राइवेट में 1 से 2 लाख तक हो सकता है।

msc kitne saal ka hota hai


मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जोकि 4 सेमेस्टर में बटा हुआ होता है। वहीं अगर आप एमएससी पीएचडी इंटीग्रेटेड कोर्स करते हैं तो यह 4 से 6 साल का होता है।

msc me kitne subject hote hai


एमएससी के सब्जेक्ट आपकी स्पेशलाइजेशन और यूनिवर्सिटी सिलेबस पर निर्भर करती है। लेकिन सामान्य तौर पर हर एक समेस्टर में 5 से 7 सब्जेक्ट हो सकते हैं यानी 1 साल में एमएससी में 10 से 14 सब्जेक्ट होते हैं।

ignou se msc kaise kare


इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू आपको डिस्टेंस एजुकेशन मोड से एमएससी कोर्स ऑफर करता है जिसमें आप एमएससी इन विषयों से कर सकते हैं:
• काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी
• एनवरमेंटल साइंस
• फूड न्यूट्रिशन
फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट
• इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
• रिन्यूएबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट

क्या बीटेक के बाद एमएससी कर सकते हैं


जी बिल्कुल, आप बीटेक पूरी करने के बाद एमएससी मास्टर ऑफ साइंस कोर्स कर सकते हैं जो कि 2 साल का होता है। इसमें आप एमएससी कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इत्यादि इंजीनियरिंग संबंधित स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं।

हमें आशा है कि हमारा यह लेख एमएससी कैसे करें (MSc kaise kare) आपको पसंद आया होगा इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *