अगर आपने मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी MA डिग्री पूरी कर ली है जो कि एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है और आगे आप लाॅ की फील्ड में जाना चाहते हैं। तो आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा क्या MA के बाद एलएलबी कर सकते हैं और अगर हां तो MA के बाद एलएलबी कैसे करें? तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि MA के बाद एलएलबी कितने साल की होती है?

एलएलबी क्या है?

एलएलबी अंडरग्रैजुएट डिग्री है जो कि आपको लीगल फील्ड में शिक्षा प्रदान करती है। एलएलबी यानी बैचलर ऑफ लाॅ लीगल स्टडीज प्राप्त करने के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स है। कुछ यूनिवर्सिटी इंटीग्रेटेड एलएलबी भी ऑफर करते हैं जो कि 5 साल की होती है। आप एलएलबी विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते हैं जैसे कॉर्पोरेट लाॅ, ह्यूमन राइट लाॅ, इंटरनेशनल लॉ इत्यादि।

यह भी पड़े:
एलएलबी (LLB) क्या होता है?LLB AILET एग्जाम क्या है?

MA ke baad LLB kar skte hai?

जी बिल्कुल आप MA के बाद एलएलबी कर सकते हैं। सामान्य तौर पर एलएलबी करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होती है। जैसा कि MA एक मास्टर डिग्री है तो आप आसानी से m.a. करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं।

m.a. के बाद एलएलबी कितने साल की होती है?

एलएलबी अंडरग्रैजुएट कोर्स है जो आपको लीगल फील्ड में शिक्षा प्रदान करती है। m.a. के बाद एलएलबी 3 साल का होता है।

m.a. के बाद एलएलबी कैसे करें 

  • एम.ए डिग्री: सबसे पहले आप अपनी m.a. की डिग्री न्यूनतम 50% अंक के साथ पास करें। m.a. किसी भी सब्जेक्ट के साथ पास कर सकते हैं।
  • एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम: भारत के सबसे प्रतिष्ठित लॉ कॉलेजे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए आपको CLAT नामक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। यह नेशनल लेवल एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम है जिसके माध्यम से आप 22 नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं। CLAT के अलावा कुछ अन्य टॉप एलएलबी एग्जाम है:
    • AILET
    • LSAT
    • MHCET LAW
    • AP LAWCET
    • PU LLB
  • Intership/ अनुभव: एलएलबी के दौरान आपको व्यावसायिक अनुभव की भी आवश्यकता होती है। इसलिए, अपने एलएलबी पढ़ाई के दौरान विभिन्न कानूनी फर्मों, न्यायिक प्रक्रिया, और न्यायिक विभागों में इंटर्नशिप या अनुभव हासिल करने का प्रयास करें।
यह भी पड़े:NET JRF Kya hota hai ? नेट जेआरएफ के लिए योग्यता
BSc के बाद LLB कैसे करे BA के बाद LLB कैसे करे

MA LLB ke baad kya kare?

m.a. के बाद एलएलबी पूरी करने के बाद आपके पास दो करियर ऑप्शंस रहते हैं या तो आप उच्च शिक्षा के लिए चले जाएं जैसे LLM, पीएचडी इत्यादि या फिर जॉब के माध्यम से अपना लाॅ कैरियर शुरू कर सकते हैं। यह कुछ टॉप जॉब ऑप्शन है जो आप एलएलबी के बाद कर सकते हैं:

  • लो प्रैक्टिस: आप किसी लीगल फॉर्म में सीनियर लॉयर के अंतर्गत रहकर अपनी लॉ प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप क्रिमिनल, कॉर्पोरेट, सिविल जैसी स्पेशलाइज्ड एरिया में प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।
  • जुडिशरी: अगर आप जज के रूप में काम करना चाहते हैं तो आप ज्यूडिशरी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
  • गवर्नमेंट एग्जाम्स: अगर आप गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स और मिनिस्ट्री में लीगल एडवाइजर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, गवर्नमेंट लॉयर के रूप में काम करना चाहते हैं तो विभिन्न प्रकार के गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
  • टीचिंग: पढ़ाने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सबसे अच्छा करियर ऑप्शन है प्रोफेसर या लेक्चरर का होता है। जिससे आप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में टीचिंग शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एलएलबी के बाद मास्टर डिग्री और पीएचडी डिग्री प्राप्त करनी होगी।
  • एनजीओ: आप non-government ऑर्गेनाइजेशन एनजीओस में भी जा सकते हैं और सोशल जस्टिस पर काम कर सकते हैं।
  • लीगल कंसलटेंट: अगर आप किसी के अंतर्गत काम नहीं करना चाहते तो आप खुद के एक लीगल कंसलटेंट के रूप में काम कर सकते हैं। जिससे आप अपने ग्राहकों को लीगल एडवाइस दे सकते हैं।

अब बात करते हैं अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं आपके पास कौन से करियर विकल्प उपलब्ध रहते हैं।

MA LLB ke baad courses

  • एल.एल.एम (LLM): यह एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है जो आपको लाॅ की फील्ड में गहराई में जानकारी प्राप्त करवाती है। इस कोर्स की अवधि 2 साल होती है। इसे आप विभिन्न स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं जैसे कॉन्स्टिट्यूशन लाॅ, इंटरनेशनल, हुमन राइट्स लाॅ इत्यादि। एलएलबी एडमिशन लेने के लिए लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम CLAT होता है। अन्य LLM एंट्रेंस एग्जाम है:
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा: अगर आप बैचलर के बाद कम समय में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लीगल प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसमें आपको प्रैक्टिकल, ट्रेनिंग और लीगल प्रैक्टिसेज के बारे में सिखाया जाता है। डिप्लोमा कोर्स आप विभिन्न विषयों में कर सकते हैं जैसे:
    • लीगल प्रैक्टिस
    • अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रेगुलेशन (ADR)
    • ह्यूमन राइट्स मीडिया लाॅ
    • बैंकिंग लाॅ
    • इन्वायरमेंट लाॅ
    • साइबर लॉ
    • इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ (IPR)
  • मास्टर्स इन बिजनेस लॉ (MBL): यह कोर्स क्षात्रों के लिए बनाया गया है जो लाॅ और बिजनेस फील्ड में रुचि रखते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप कॉर्पोरेट में मैनेजमेंट के पदों पर काम कर सकते हैं।
  • पीएचडी: अगर आपकी रूचि लीगल रिसर्च में है तो आप LLM के बाद डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) इन लाॅ कर सकते हैं जो कि 4 से 6 साल का होता है।
यह भी पड़े:
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे
IIMs से एमबीए कैसे करेबीएससी के बाद एमबीए कैसे करें?
Shares:

1 Comment

  • Sagar Gond
    Sagar Gond
    September 28, 2023 at 9:39 am

    Ma MA ka bad LLB krna chahta hu. MALLLB karne k bad kya mai Bar Council OF India ka exam de skta hu. please confirm.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *