अगर आप बीएससी से अपनी ग्रैजुएशन पूरी कर चूके हैं और आगे लॉ की फील्ड में रुचि रखते हैं एवं लीगल स्टडीज़ को पढ़ना चाहते हैं। तो आपको बीएससी के बाद एलएलबी कोर्स करना चाहिए। तो ऐसे में आपके मन में ये सवाल एअ रहा होगा की बीएससी के बाद एलएलबी कैसे करें? तो आज के इस लेख में हम जानेंगें कि BSc ke baad LLB kaise kare? और यह कितने साल का होता है? BSc एलएलबी करने के बाद आप लॉयर, किसी कंपनी के लीगल एडवाइजर, कॉर्पोरेट लॉयर इत्यादि बन सकते हैं।

यह भी पड़े:
BSc ke baad course list/ बीएससी के बाद मेडिकल कोर्सBSC के बाद क्या करे? सरकारी जॉब्स

LLB Kya hai?

एलएलबी अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसके माध्यम से आपको लीगल स्टडीज में जानकारी दी जाती है। इसी के साथ वर्कशॉप और इंटर्नशिप के द्वारा आपको वास्तविक रूप की जानकारी मिलती है।

यह भी पड़े:
LLB क्या होता है और LLB कैसे करे ?AILET exam क्या होता है?

कुछ लॉ कॉलेज इसमें आपको एलएलबी के साथ स्पेशलाइजेशन चुनने का मौका मिलता है जिसे आप अपनी रुचि के अनुसार चुन सकते हैं। जैसे: क्रिमिनल लॉ, कॉर्पोरेट लॉ, इंडिविजुअल प्रॉपर्टी लॉ, इत्यादि।

BSc le baad LLB kitne saal ka hota hai?

सामान्य तौर पर ग्रेजुएशन या बीएससी के बाद एलएलबी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। वहीं अगर आप 12वीं के बाद भी ऐसी एलएलबी करते हैं तो यह 5 साल का कोर्स होता है।

BSc ke baad LLB kaise kare

  • ग्रेजुएशन पास: सबसे पहले बीएससी के बाद एलएलबी करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री लेनी होगी जिसमें आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • कॉलेज ढूंढे: इसके बाद आप उन टॉप लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटी के बारे में पता लगाएं जो आपको बीएससी के बाद एलएलबी करने का मौका देते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आप उन कॉलेज को ही चुने जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त है।
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी: कॉलेज चुनने के बाद यह देखें कि वह कॉलेज किस एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर को मान्यता देता है और इसके बाद आप उस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें। एलएलबी में एडमिशन लेने के लिए यह कुछ टॉप एलएलबी एंट्रेंस एग्जाम है : CLAT, MHCET, LSAT, TS LAWCET
  • अप्लाई करें: हर लॉ कॉलेज में एडमिशन अलग-अलग मापदंडों के जरिए होता है तो आप जिस कॉलेज में रुचि रखते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस को देखें और अप्लाई करें।

BSc के बाद वकील कैसे बने?

बीएससी के बाद वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको एलएलबी डिग्री पूरी करनी होगी जिसके बाद आप इन स्टेप्स के जरिए वकील बन सकते हैं:

  • इंटर्नशिप: बीएससी के दौरान या ग्रेजुएशन के बाद आप इंटर्नशिप के लिए जरूर अप्लाई करें। इसमें आप छोटे लाॅ फॉर्म और एनजीओस(NGOs) में इंटर्नशिप कर सकते हैं। जिससे आपको law फील्ड में वास्तविक रूप में जानकारी मिलेगी।
  • लाॅ लाइसेंस : ग्रेजुएशन पास करने के बाद लो प्रैक्टिस के लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए आपको ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जाता है को पास करना होगा। इस एग्जाम के माध्यम से आपकी लॉ फील्ड में सामान्य जानकारी और प्रोफेशनल स्किल्स को आंका जाता है।
  • स्टेट बार काउंसिल: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) पास करने के बाद आप जिस राज्य में लॉयर की प्रैक्टिस करना चाहते हैं उस राज्य की स्टेट बार काउंसिल में अप्लाई करें। इसमें हर राज्य की अलग-अलग योग्यता हो सकती है जो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
  • प्रैक्टिस/ ट्रेनिंग: इसके बाद आप किसी सीनियर एडवोकेट या फिर लाॅ फॉर्म्स में लॉयर के पद पर अपनी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। याद रखें लाॅ प्रैक्टिस शुरू करने से पहले आप जिस राज्य में रुचि रखते हैं उसकी स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के लिए रजिस्टर करना पड़ता है।
  • इसके बाद आप कॉर्पोरेट लाॅ, लिटिगेशन, लीगल कंसलटेंसी, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, लीगल अकैडमी जैसे विभिन्न विभागों में लाॅ प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

BSc LLB Top Colleges

  1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु
  2. नेशनल अकादमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (NALSAR), हैदराबाद
  3. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली (NLU दिल्ली)
  4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरिडिकल साइंसेस (WBNUJS), कोलकाता
  5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (NLU जोधपुर)
  6. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (GNLU), गांधीनगर
  7. द नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज (NUALS), कोच्चि
  8. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, भोपाल (NLU भोपाल)
  9. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, उड़ीसा (NLU उड़ीसा), कटक
  10. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई (NLU मुंबई)
  11. सिम्बॉयसिस लॉ स्कूल, पुणे
  12. एमिटी लॉ स्कूल नोएडा
  13. आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ (AIL), मोहाली
  14. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (GGSIPU), दिल्ली
  15. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), वाराणसी
  16. जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (JGLS), सोनीपत

FAQs


बीएससी के बाद एलएलबी कितने साल की होती है?


बीएससी के बाद एलएलबी 3 साल का कोर्स होता है। अगर आप 12th के बाद बीएससी एलएलबी एंटीग्रेटेड कोर्स करते हैं तो यह 5 साल का होता है।


मैं बीएससी इन लॉ कैसे कर सकता हूं?


बीएससी इन लॉ करने के लिए 12th कक्षा के बाद बीएससी एलएलबी इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकते हैं जो कि 5 साल का होता है। इसी के साथ बीएससी पूरी करने बाद भी आप एलएलबी कर सकते हैं जो कि 3 साल का होता है।


बीएससी एलएलबी की फीस कितनी है?


बीएससी एलएलबी की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है अगर आप सरकारी यूनिवर्सिटी जैसे: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) से करते हैं तो यह 3,00,000 से 8,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस 3,00,000 से 8,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है।


BSc के बाद वकील कैसे बने?


बीएससी के बाद वकील बनने के लिए सबसे पहले आपको एलएलबी कोर्स करना होगा, जिसके बाद आपको ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) एग्जाम देना होगा। जिसके बाद आप स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के पद पर रजिस्टर करके लॉ प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।


बीएससी करने के बाद एलएलबी कैसे करें?


सबसे पहले ग्रैजुएशन न्यूनतम 50% अंक के साथ पास करे और एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करें जैसे: CLAT, LSAT, इत्यादि। इन एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से आप विभिन्न लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ में बीएससी करने के बाद एलएलबी कर सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *