ज्यादातर बच्चों का सपना बीएससी के बाद एमएससी करने का होता है। क्योंकि MSc काफी सारी स्पेशलाइजेशन के साथ आती है। क्योंकि MSc डिग्री है जिसके बाद विद्यार्थी के पास रिसर्च के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में करियर के विकल्प खुल जाते हैं ।

तो ऐसे में अगर आपने भी अच्छे अंकों के साथ अपनी बीएससी पूरी कर ली है और आगे एमएससी कोर्स करना चाहते हैं। तो आपके मन में आ रहा होगा कि एमएससी कहां से करें। आज हम बात करेंगे कि आप भारत के टॉप टेक्निकल इंस्टिट्यूट आईआईटी से एमएससी कैसे करें

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आईआईटी का के बारे में तो आपने जरूर सुना होगाह बीटेक वाले छात्रों के लिए आईआईटी से पढ़ने किसी सपने से कम नहीं होता है। आईआईटी आपको कई सारी फील्ड में बैचलर, मास्टर और पीएचडी कोर्स ऑफर करती है। तो चलिए बात करते है IIT se MSc kaise kare

यह भी पड़े:एमएससी कोर्स क्या है? एमएससी कैसे करें
BSc ke baad course list/ बीएससी के बाद मेडिकल कोर्सBSC के बाद क्या करे? सरकारी जॉब्स
BSc के बाद LLB कैसे करे बीएससी के बाद एमबीए कैसे करें

आईआईटी क्या है?

IIT एक ऐसा कॉलेज है जो विद्यार्थियों को इंजीनियर की उच्च शिक्षा प्राप्त करवाता है।पहली आईआईटी की स्थापना 1951 में हुई थी जिसका मुख्य उद्देश्य देश को टेक्नोलॉजी की फील्ड में आगे ले जाना था। अरविंद केजरीवाल, रघुराम राजन, चेतन भगत जैसे बड़े-बड़े पदों पर काम कर रहे आईआईटी से पढ़े हुए हैं।

यह भी पड़े : आईआईटी /IIT क्या है? IIT की फीस कितनी है?

तो अब बात करते है बीएससी करने के बाद आईआईटी से एमएससी करने के लिए योग्यता, एग्जाम, सैलरी की जानकारी ।

आईआईटी से एमएससी के फायदे

अच्छी फैसिलिटी : आईआईटी में आपको वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी दी जाती है। यहां पर आपको हर प्रकार की सुविधा मिल जाएगी। इसी के साथ आईआईटी की लाइब्रेरी भारत की सबसे बड़ी और अच्छी लाइब्रेरी में से एक है।

इंफ्रास्ट्रक्चर:  आईआईटी का इंफ्रास्ट्रक्चर काफी मनमोहक है और ज्यादातर आईआईटी ग्रीन एरिया में बनी हुई है।

कोर्स डिजाइन: आईआईटी के कोर्स इंडस्ट्री और रिसर्च वर्क को केंद्रित रखकर डिजाइन किए गए होते हैं। क्योंकि आईआईटी बनाने का उद्देश्य ही भारत को रिसर्च और टेक्नोलॉजी की फील्ड में आगे लेकर जाना था।

आईआईटी टैग: आज के समय में भारत में हजारों प्राइवेट कॉलेज है। लेकिन आईआईटी की डिग्री को कुछ ज्यादा महत्वता दी जाती है।

खेल : आईआईटी ने अपने बच्चों के लिए कैंपस के अंदर ही खेलों के सभी विकल्प उपलब्ध करवाये है। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल, इत्यादि खेल शामिल है।

IIT JAM क्या है?

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट ऐडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी / IIT JAM नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है; जिसको आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से आप आईआईटी, आईआईएससी, एनआईटी, सीएफटीआई  में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज कर सकते हैं।

IIT JAM Subjects

आईआईटी जैम 7 विषयों में होता है जोकि है:

  • जियोलॉजी
  • बायो-टेक्नोलॉजी
  • केमिस्ट्री
  • मैथमेटिक्स
  • मैथमेटिकल स्टैटिक्स
  • फिजिक्स
  • इकोनॉमिक्स

योग्यता

आईआईटी जैम एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए आपके पास बैचलर डिग्री चाहिए जिसमें 55% एग्रीगेट मार्क्स होने जरूरी है। इसी के साथ SC/ST और पीडब्ल्यू कैटेगरी को 5% की अतिरिक्त छूट दी गई है।

अगर आप बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष में है तभी आप इस एग्जाम का फॉर्म भर सकते हैं। अगर उम्र सीमा की बात करें तो इसमें कोई भी निर्धारित उम्र सीमा नहीं है। अगर बात करेंगे एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं तो इसमें कोई भी अनिवार्यता नहीं है।

ऐडमिशन

  • सबसे पहले आपको आईआईटी जैम का फॉर्म भरना होगा जोकि आप ऑनलाइन पर सकते हैं।
  • अब आईआईटी जैम एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एग्जाम के लिए बैठे।
  • आईआईटी जैम रिजल्ट आने के बाद ऐडमिशन काउंसलिंग का फॉर्म भरें और इसके बाद एडमिशन लिस्ट को चेक करें।

एग्जाम फीस की बात करें तो जनरल कैटेगरी कैटेगरी कैंडिडेट के लिए ₹1,500 है वहीं SC/ST/PWD को छूट मिलती है जिसके बाद उनके लिए फीस ₹750 रह जाती है।

IIT JAM एग्जाम पैटर्न

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जो सुबह और शाम के 2 स्लॉट में लिया जाता है।

यह भी पड़े: आईआईटी जैम का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ?

IIT से Msc करने के बाद क्या करें

यह भी पड़े : एमएससी/MSc Chemistry के बाद क्या करें?

यह भी पड़े: एमएससी / MSc zoology के बाद क्या करें?

इंटर्नशिप ( Internship ) in IITs

Msc के दौरान 2nd सेमेस्टर और 3rd सेमेस्टर के बीच में जो 2 महीने का खाली समय होता है तब बच्चों को इंटरशिप ऑफर की जाती है। आईआईटी का कुछ यूनिवर्सिटीज के साथ संपर्क होता है। इसमें कुछ विदेश की यूनिवर्सिटीज भी होती हैं जो आपको इंटरशिप देती है।

Internship kya hai : इन इंटरशिप में आपको एक प्रोजेक्ट दिया जाता है जिसको पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। जो कि आपको आगे रिसर्च ओरिएंटेड कंपनी में जॉब दिलवाने में आसानी करवाएगा और इसके साथ-साथ इंटर्नशिप उन विद्यार्थियों को मिलती है जो आगे पीएचडी करना चाहते है  जिससे कि उन्हें पीएचडी का अनुभव हो जाए। तो अगर आप एमएससी करने के बाद पीएचडी नहीं करना चाहते तब आप इंटरशिप लेकर PHD का अनुभव कर सकते हैं।

प्रोजेक्ट वर्क ( Project work ) in IITS

हर आईआईटी में प्रोजेक्ट वर्क करवाए जाते हैं। जिससे कि आपको कुछ एक्सपीरियंस मिल जाता है। इसे आप यह भी जान सकते हैं कि आगे आपको पीएचडी करनी है या नहीं करनी है। प्रोजेक्ट वर्क से आपको पता चलता है कि पीएचडी में क्या होता है। तो अगर आपकी इच्छा पीएचडी करने की है तब आप प्रोजेक्ट वर्क में हिस्सा ले सकते हैं।

MSC के बाद पीएचडी ( PHD )

IIT se MSc का एक बड़ा फायदा यह होता है कि आप विदेश की किसी यूनिवर्सिटी में आसानी से पीएचडी की डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि आईआईटी में एम.एस.सी करने के बाद आपको एक रिसर्च एक्सपीरियंस मिलता है जो कि शायद किसी और यूनिवर्सिटी से नहीं मिलता है। तो आप इस एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के आधार पर किसी अच्छी विदेश यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकते हैं और इसके साथ-साथ अगर आपने  इंटरशिप किसी विदेश की यूनिवर्सिटी से की है तो वहां के प्रोफेसर आपको सीधा ही पीएचडी में इनरोल कर लेते हैं तो यह भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन रह सकता है।

IIT JAM की तैयारी कैसे करें?

आईआईटी जैम की तैयारी करने के लिए आपको काफी कठिन परिश्रम करना होगा क्योंकि यह भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है। इसके लिए आपको एक नियमित टाइम टेबल को फॉलो करना होगा और साथ ही दिन में कम से कम 5 घंटे पढ़ने की आदत डालनी होगी

किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के लिए अच्छी किताबों का होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से आप उस एग्जाम के पैटर्न और उससे जुड़े कंसेप्ट को समझने समझते हैं। यह कुछ टॉप आईआईटी जैम बुक्स है जो आप इसकी तैयारी के समय पढ़ सकते हैं; जो एक्सपोर्ट्स और आईआईटी जैम में अच्छी रैंक प्राप्त केवल छात्रों द्वारा बताई दी गई हैं।


मैथमेटिक्स
फिजिक्सकेमिस्ट्री
MCQ by Banshidhar Sahoomechnicsorganic
linear algebraquantuminorganic
Real analysis by sk mapamathematicsl physicsphysical

नियमित रूप से आईआईटी जम की तैयारी करने के लिए आपको कोचिंग जरूर ज्वाइन करनी चाहिए। आप चाहे तो ऑनलाइन कोचिंग ले सकते हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपको रोजाना पढ़ने की आदत हो जाएगी और साथ ही कोचिंग इंस्टिट्यूट आपको एक सही मार्ग दिखाते हैं।

नोट: आप उन्हीं कोचिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े जिनकी फैकेल्टी आईआईटी से पास हो या फिर जिन्होंने आईआईटी जैम में अच्छा रैंक प्राप्त कि हो।

आईआईटी जैम और गेट में अंतर

यह भी पड़े: गेट/ GATE एग्जाम क्या होता है?

आईआईटी जैम गेट
आईआईटी जैम आईआईटी और IISC द्वारा आयोजित किया जाता है।ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग आईआईटी द्वारा आयोजित किया जाता है।
योग्यता:  बैचलर डिग्री + 55% जनरल कैटेगरी;  50% SC/ST/PWDयोग्यता:  तीन साल की बैचलर और इंजीनियरिंग डिग्री।
उद्देश्य:   जो बच्चे मास्टर ऑफ साइंस और msc +phd  आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी से करना चाहते हैं।उद्देश्य:  जो बच्चे एमटेक के बाद पीएसयू या गवर्नमेंट जॉब के लिए जाना चाहते हैं।
IIT JAM 7 विषयों में आयोजित किया जाता है।गेट एग्जाम 20 से ज्यादा विषयों में आयोजित किया जाता है।
जैम में कंपटीशन कम होता है जो कि एक सब्जेक्ट में सिर्फ 10 से 15 हजार बच्चे पेपर देते हैं।गेट एग्जाम में कंपटीशन बहुत होता है जोकि एक सब्जेक्ट में 2 लाख से ज्यादा बच्चे पेपर देते हैं।
क्या मुझे IIT में MSC में एडमिशन मिल सकता है?

एमएससी में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 3 साल की बैचलर या इंजीनियरिंग डिग्री पूरी करनी होगी। इसके बाद आप आईआईटी जैम एग्जाम के माध्यम से जोकि 7 विषयों आयोजित होता है पास करने के बाद आईआईटी में एमएससी में एडमिशन ले सकते हैं।

IIT से MSC करने के बाद मैं क्या कर सकता हूं?

अगर गवर्नमेंट सेक्टर की बात करें तो आप एमएससी + B.Ed  करके टीचिंग की फील्ड में जा सकते हैं। इसी के साथ अगर आप उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहते हैं तो आप भी पीएचडी कर सकते हैं।

मैं आईआईएससी से एमएससी कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आईआईएससी से एमएससी प्राप्त करने के लिए आपको आईआईटी जैम एग्जाम पास करना होगा जिसके माध्यम से आप एमएससी और इंटीग्रेटेड एमएससी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं।

आईआईटी से एमएससी कितने विषयों में होती है?

आईआईटी से एमएससी 7 विषयों में होती है जोकि मैथमेटिकल, मैथमेटिकल स्टैटिक्स, जियोलॉजी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो-टेक्नोलॉजी। हाल ही में इकोनॉमिक्स को सातमें विषय के रूप में जोड़ा गया है।

Shares:

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *