आज का समय इंटरनेट का है और हर एक बिजनेस अपने आप को ऑनलाइन आने के लिए वेब का इस्तेमाल कर रहा है। इस डिजिटल युग में बिजनेस और इंडस्ट्री को अपने प्रोडक्ट को मार्केट में लाने, प्रमोट और एडवर्टाइज करने के लिए web में अपनी पहचान बना कर रखना जरूरी है। इसके लिए अच्छी वेबसाइट की जरूरत पड़ती है और यह सब वेबसाइट बनाने का काम वेब डिज़ाइनर का होता है। वेब डिजाइनर के पास कंप्यूटर और वेब डिजाइनिंग की जानकारी होती है जिसके माध्यम से वह आकर्षित और रिस्पांसिंव वेबसाइट बनाता है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि वेब डिजाइनिंग क्या है? वेब डिजाइनर कैसे बने – कोर्स, फीस, सैलेरी और साथ ही जानेंगे कि फ्रीलांसर के तौर पर वेब डिजाइनिंग शुरू कैसे करें? (Web designing in hindi)

वेब डिजाइनिंग क्या है?

वेब डिजाइनिंग वेबसाइट को बनाने से संबंधित है जिसमें HTML, CSS और जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके वेबसाइट को आकर्षित और सुंदर रूप दिया जाता है और वेबसाइट बनाते समय वेबसाइट का रिस्पांसिंवनेस भी देखा जाता है। वेब डिजाइनिंग में अपने ग्राहक की जरूरतों को समझते हुए वेबसाइट को ग्राफिक्स, फोटो, टेक्स्ट का इस्तेमाल करके डिजाइन करना होता है।

वेबसाइट को HTML यानी ” हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज ” द्वारा बनाया जाता है। यह लैंग्वेज वेबसाइट का लेआउट बनाने का काम करती है जिसके बाद सीएसएस के माध्यम से वेबसाइट को डिजाइनिंग रूप दिया जाता है। जिसमें अलग तरह के फोटो और कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है।

वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है?

वेबसाइट डिजाइनिंग मुख्य तीन भाषा में बांटी हुई होती है वह तीन भाषा हैं:

  • एचटीएमएल (HTML): यह कोई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं है बल्कि हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज है। किसी भी वेबसाइट के लेआउट में कौन सी चीज कहां पर होगी यह सब एचटीएमएल द्वारा बनाया जाता है। जैसे होम बटन कहां पर होगा, पोस्ट कहां पर होगी इत्यादि।
  • सीएसएसएस (CSS): कैस्केडिंग स्टाइलिश शीट का इस्तेमाल वेबसाइट में डिजाइन देने के लिए किया जाता है। इसमें रंगो, फोंट, इमेज, वीडियो का इस्तेमाल करके वेबसाइट को आकर्षित बनाया जाता है।
  • जावास्क्रिप्ट (Javascript): किसी भी तरह के लॉजिक को वेबसाइट में डालने के लिए जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि अगर आप होम, लॉगइन, बटन पर प्रेस करते हैं तो आप किस पेज पर जाऐगें । यह सब जावास्क्रिप्ट द्वारा किया जाता है।

इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि जैसे एक मानव का हड्डियों से बना ढांचा है उसे आप Html कह सकते हैं और आपकी त्वचा का रंग, आंखों का रंग इत्यादि यह सब css के अंतर्गत आता है और आपकी सोचने की शक्ति जो दिमाग का काम होता है वह जावास्क्रिप्ट के अंतर्गत आता है।

वेब डिजाइनर क्या होता है?

यह वह प्रोफेशनल होते हैं जो वेब डिजाइनिंग में माहिर होते हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा मार्कअप लैंग्वेज की पूरी जानकारी होती है। साथ ही यह वेबसाइट डिजाइनिंग में इस्तेमाल किए जाने की विभिन्न टेक्निकल टूल्स के बारे में जानकारी रखते हैं। एक प्रोफेशनल वेब डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आप वेब डिज़ाइनर बनकर कंपनी में काम कर सकते हैं।

वेब डिज़ाइनर के लिए योग्यता

वेब डिजाइनर कोर्स करने के लिए सबसे न्यूनतम योग्यता आपकी 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। 12वीं कक्षा आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसे बीटेक के लिए आईआईटी जेईई मेंस होता है।

कोर्सयोग्यता
बीटेक12वीं कक्षा + 60% अंक + आईआईटी जेईई मेंस
बीएससीबारहवीं कक्षा + 50% + साइंस स्ट्रीम

वेब डिजाइनर कैसे बने?

  • 12वीं कक्षा पास करें: कैंडिडेट सबसे पहले न्यूनतम 50% से 60% अंक के साथ 12वीं कक्षा पास करें।
  • वेब डिजाइनिंग कोर्स: 12वीं कक्षा पास करने के बाद वेब डिजाइनिंग में बैचलर कोर्स प्राप्त करें। कुछ लोकप्रिय कोर्स है बीटेक, बीएससी, बीसीए, बीकॉम विद कंप्यूटर एप्लीकेशन इत्यादि।
  • सर्टिफिकेट प्राप्त करें: बैचलर डिग्री के साथ-साथ आप विभिन्न वेबसाइट पर जाकर वेब डिजाइनिंग में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करें और सर्टिफिकेट प्राप्त करें । यह आपको जॉब दिलाने में मदद करते हैं।
  • प्रोजेक्ट बनाएं: वेब डिजाइनिंग के बेसिक फंडामेंटल को सीखने के बाद अपने शुरुआती प्रोजेक्ट बनाएं शुरू में यह कुछ अच्छे नहीं होंगे लेकिन समय के साथ-साथ आप एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने में सफल होंगे। इन प्रोजेक्ट के माध्यम से आप कंपनी में असानी से जॉब पा सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग कोर्स

वेब डिजाइनिंग में आप डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं तो आपको डिग्री कोर्स की तरफ जाना चाहिए। यह कुछ टॉप वेब डिजाइनिंग डिग्री कोर्स है

बीटेक इन वेब डेवलपमेंट

वेब डिजाइनर बनने के लिए सबसे लोकप्रिय कोर्स बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है जो कि 4 साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है। इसमें एचटीएमएल, सीएसएस जावास्क्रिप्ट के साथ-साथ अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे c, c++ इत्यादि भी सिखाई जाती हैं। इसी के साथ आप पाइथन प्रोग्रामिंग के मदद से भी वेबसाइट डिजाइनिंग कर सकते हैं।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं कक्षा मैथ यानी पीसीएम के साथ पास करनी होगी। आईआईटी, एनआईटी से बीटेक करने के लिए आपको नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम आईआईटी जेईई मेंस और एडवांस पास करना होगा। इसके अलावा भी कुछ अन्य प्राइवेट एंट्रेंस एग्जाम है: BITSAT, VITEEE, SRMJEEM, LPUNEST।

बीएससी इन कंप्यूटर साइंस

बीएससी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। ज्यादा फीस होने के कारण जो बच्चे बीटेक नहीं कर सकते वह बीएससी कोर्स कर सकते हैं। इसमें भी आपको एचटीएमएल, सीएसएस और अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी दी जाती है जोकि वेब डेवलपर बनने के लिए काफी होती है। बीएससी में यह कोर्स ऑफर किए जाते हैं:

  • बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
  • बीएससी इन एनीमेशन एंड वेब डिजाइनिंग
  • बीएससी इन ग्राफिक एंड वेब डिजाइनिंग
  • बीएससी इन वीएफएक्स एंड वेब डिजाइनिंग
  • बीएससी इन मल्टीमीडिया एंड वेब डिजाइनिंग

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी आपको 12वीं कक्षा मैथ यानी पीसीएम स्ट्रीम से पास करनी होगी। प्रतिष्ठित और सरकारी कॉलेज से बीएससी करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जैसे IPUCET, BHU UET, MHTCET।

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)

यह भी 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है जो आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन की फील्ड में जानकारी प्रदान करता है। जिन बच्चों ने 12वीं कक्षा आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम से पास की है वह बीसीए कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से भी आप वेब डेवलपमेंट के पद पर आईटी कंपनीज में काम कर सकते हैं। बीसीए में एडमिशन लेने के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम है: CUET, SET, LPUNEST, IPUCET, MET।

यह भी पड़े:Bca क्या है ? Bca की फीस, सैलरी, नौकरी
बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब बीसीए एंट्रेंस एग्जाम

डिप्लोमा कोर्स

जो बच्चे बैचलर किसी अन्य सब्जेक्ट से पास कर चुके हैं और आगे वेब डिजाइनिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो वह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह शॉर्ट टर्म कोर्स होते हैं जो कि 1 से 2 साल के हो सकते हैं। हालांकि यह प्रोफेशनल कोर्स नहीं है लेकिन इन कोर्स को करने के बाद आप अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ी कंपनी में भी जॉब पा सकते हैं। यह कुछ टॉप वेब डिजाइनिंग डिप्लोमा कोर्स है:

  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड वेब डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक एंड वेब डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन वेब डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग और इंटरनेट टेक्नोलॉजी

सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स आप अपने वेब डिजाइनिंग डिग्री कोर्स के बाद या साथ कर सकते हैं जोकि आपकी स्किल्स को ओर बढ़ाएंगे जैसे आप बीटेक या बीएससी के बाद विभिन्न तरह के वेब डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं जो कि ऑनलाइन ऑफर किए जाते हैं। आप जितने ज्यादा सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं उतनी ही आपकी रिज्यूम अच्छी बनती है जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होती है। कुछ टॉप वेब डिजाइनिंग सर्टिफिकेट कोर्स है:

  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन वेब एंड ग्राफिक डिजाइन
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग इन 2D एनीमेशन
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग इंटरनेट टेक्नोलॉजी
  • सर्टिफिकेट इन एचटीएमएल सीएसएस एंड पीएचपी
  • सर्टिफिकेट इन वेब डेवलपमेंट
  • सर्टिफिकेट इन वेब डिजाइनिंग डिजिटल मार्केटिंग

वेब डिज़ाइनिंग में मास्टर कोर्स

बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद अगर वेब डिजाइनिंग में मास्टर कोर्स भी कर सकते हैं जोकि है:

  • एमएससी इन मल्टीमीडिया एंड वेब डिजाइनिंग
  • एमटेक
  • एमएससी इन एनीमेशन और वेब डिजाइनिंग
  • पीजी डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
  • एडवांस डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
  • पीजी सर्टिफिकेशन इन वेब डिजाइनिंग
  • एमसीए (मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)

वेब डिजाइनर सैलेरी

वेब डिजाइनिंग में सैलरी आपके पद, लोकेशन, कंपनी पर निर्भर करती है। इसमें अलग-अलग पदों पर आप अलग सैलरी पा सकते हैं। शुरुआती सैलरी की बात करें तो एवरेज आप भी ₹15,000 से ₹25,000 प्रतिमाह तक कमा सकते हैं।

पोस्ट सैलरी
एप्लीकेशन डेवलपर₹15,000 – ₹36,000
ग्राफिक डिजाइनर₹24,000 – ₹49,000
वेब डिजाइनर₹29,000 – ₹45,000
वेब कंटेंट मैनेजर₹14,000 – ₹28,000
वेब डेवलपर₹20,000 – ₹40,000
SEO स्पेशलिस्ट₹16,000 – ₹34,000

अगर आप फ्रीलांसर की तौर पर काम करते हैं तो आप जितना ज्यादा काम करते हो उतना ही कमा सकते हैं। भारत में एवरेज फ्रीलांसर वेब डिजाइनिंग से 15,000 से ₹40,000 कमा सकता है।

हमें आशा है कि हमारा इस लेख Web designing kya hai in hindi? के माध्यम से आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *