12वीं कक्षा पास करने के बाद आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कंप्यूटर फील्ड में जाने के लिए सबसे अच्छा कोर्स बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन / बीसीए होता है। जो बच्चे साइंस से 12वीं कक्षा पास करते हैं वह बीएससी कंप्यूटर साइंस के लिए योग्य होते हैं। लेकिन आर्ट्स और कॉमर्स के बच्चों के लिए इंडस्ट्री को फोकस रखकल बीसीए कोर्स डिजाइन किया गया है।

तो अगर आप भी बीसीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो किसी सरकारी या प्रतिष्ठित प्राइवेट कॉलेज से BCA करने के लिए बीसीए एंट्रेंस एग्जाम यानी BCA Entrance Exam को पास करना होता है। जरा तेरे प्रतिष्ठित कॉलेज जैसी बीएचयू दिल्ली यूनिवर्सिटी हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको बीसीए के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। आज हम आपको बताएंगे BCA ke liye Entrance Exam कौन से हैं तथा योग्यता, एग्जाम पैटर्न और इनके द्वारा मिलने वाले कॉलेजेस कौन से हैं।

बीसीए कोर्स क्या है?

यह भी पड़े: BCA/ बीसीए कोर्स क्या है? योग्यता, फीस, सैलरी

यह भी पड़े: बीसीए के बाद गवर्नमेंट जॉब/ BCA ke Baad Kya Kare

बीसीए 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसके माध्यम से बच्चों को कंप्यूटर फंडामेंटल्स कंप्यूटर नेटवर्किंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डाटा स्ट्रक्चर जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आप आईटी कंपनी में टेक्निकल पोस्ट के लिए योग्य हो जाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप आईटी मैनेजर सॉफ्टवेयर डेवलपर टेस्टिंग इंजीनियर इत्यादि की जॉब कर सकते हैं।

BCA Course ke liye Entrance Exam

एग्जाम कॉलेज
IPUCET• गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली
• विवेकानंद इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज दिल्ली
• जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली
• फायर फील्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी न्यू दिल्ली
• श्री गुरु तेघ बहादुर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
• कालका इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च एंड एडवांस्ड स्टडीज न्यू दिल्ली
• त्रिनिटी इंस्टीट्यूट फॉर प्रोफेशनल स्टडीज न्यू दिल्ली
PUCETपंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ
UGAT• बीएमएल मुंजल यूनिवर्सिटी गुरुग्राम
• कलिंगा यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़
• जगन्नाथ यूनिवर्सिटी हरियाणा
• ज्योति विद्यापीठ वुमन यूनिवर्सिटी जयपुर
• ISBR बिजनेस स्कूल बेंगलुरु
• एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर
BUMAT• भारतीय विद्यापीठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च इन न्यू दिल्ली
• भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी पुणे
• इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट पुणे
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोहलापुर
DSATदयानंद सागर यूनिवर्सिटी बैंगलोर
SUATशारदा यूनिवर्सिटी
SETसिंबोसिस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर स्टडीज एंड रिसर्च पुणे
KIITEEकलिंगा यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर

IPUCET

यह एंट्रेंस एग्जाम गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके द्वारा आप IPU और इससे एफिलिएट कॉलेज में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। यह एग्जाम BCA Entrance Exam के लिए सबसे अच्छा मन जाता है।

योग्यता

कैंडिड की 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए साथ ही मैथ्स सब्जेक्ट होने चाहिए।

एप्लीकेशन फीस: ₹1200

एग्जाम पैटर्न

आईपी यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 4 अंक दिया जाता है और इसमें -1 की नेगेटिव मार्किंग होती है। यह एग्जाम इंग्लिश भाषा में होता है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
इंग्लिश लैंग्वेज एंड कंप्रीहेंशन1560
मैथमेटिक्स30120
कंप्यूटर अवेयरनेस30120
जर्नल नॉलेज (आईटी और साइंस से संबंधित)20100

BU MAT

भारती विद्यापीठ अंडरग्रैजुएट मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट /BU MAT भारतीय विद्यापीठ यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जोकि डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इस एग्जाम के माध्यम से आप बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बीबीए जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट की 12वीं कक्षा नियुक्तम 45% (जनरल कैटेगरी) और 40% (एससी/ एसटी) के साथ पास होनी चाहिए। इसी के साथ 12वीं पास कर रहे छात्र भी BUMAT एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस: ₹1200

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जामऑफलाइन इंग्लिश मोड में होता है जिसमें 200 MCQs पूछे जाते हैं जिसको जो कि 200 अंक के होते हैं। इसे करने के लिए आपको 150 मिनट का समय दिया जाता है। इसमें किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
मेडिकल एंड क्वानटेटिव एप्टिट्यूड6060
रीजनिंग एंड लॉजिकल एप्टिट्यूड6060
वर्बल एबिलिटी6060
रीडिंग कंप्रीहेंशन2020

KIITEE

कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम /KIITEE कलिंगा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जो कि एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है।यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इसके माध्यम से भी आप विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जिसमें से बीसीए भी एक है।

योग्यता

कैंडिडेट की 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए और साथ ही मैथ्स मुख्य सब्जेक्ट की तौर पर होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस: ₹0

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम ऑनलाइन इंग्लिश मोड में होता है जिनमें 150 mcq प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि कुल 450 अंक के होते हैं इसमें 180 मिनट समय सीमा होती है इसमें नेट की मार्किंग भी होती है जो कि प्रत्येक क्वेश्चन प्रश्न पर -1 होती है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
क्वानटेटिव एप्टीट्यूड40120
एनालिटिकल रीजनिंग40120
इंग्लिश3090
जनरल नॉलेज2060
सोशल कंसर्न2060

UGAT

अंडरग्रैजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट/ UGAT जो कि एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन AIMA द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से आप विभिन्न सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में बीसीए में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए । इसमें कोई भी न्यूनतम अंक की अनिवार्यता नहीं रखी गई है।

एप्लीकेशन फीस: ₹750

एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम ऑफलाइन हिंदी और इंग्लिश मोड में होता है; जिसमें 130 MCQs प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि 130 अंक के होते हैं। इसमें समय सीमा 2 घंटे की होती है और कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है ।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
इंग्लिश लैंग्वेज4040
न्यूमेरिकल एंड डाटा एनालिसिस30 30
रीजनिंग एंड इंटेलिजेंस3030
जनरल नॉलेज3030
कुल 130130

CUET

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है; जोकि NTA द्वारा आयोजित करवाया जाता है। BCA के लिए यह सबसे मुख्य Entrance exam है जिसके लिए आपको जरूर फॉर्म भरना चाहिए। इसके माध्यम से आप 150 से ज्यादा सेंट्रल, स्टेट, डीमेट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

कैंडिडेट की 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए और साथ ही बारहवीं कक्षा पास कर रहे विद्यार्थी भी एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। इसमें कोई भी उम्र सीमा नहीं है। यह योग्यता केवल CUET की है इसके अलावा आप जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाह रहे हैं उसकी अलग से योग्यता होती है।

एप्लीकेशन फीस: ₹800

एग्जाम पैटर्न

इसमें 3 सेक्शन होते हैं जिसे करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही आंसर पर पांच नंबर और हर गलत आंसर पर -1 नंबर दिया जाता है।

सेक्शनप्रश्न की संख्याहाल कितने करने होंगे समय
* भाषा का पेपर (13 भाषाओं में से एक चुननी होगी)
* भाषा का पेपर (पहले वाली 13 भाषाओं को छोड़कर 20 भाषाओं में से एक भाषा चुननी होगी)
504045 मिनट (प्रत्येक भाषा पेपर)
सब्जेक्ट पेपर (11वीं और 12वीं से जुड़े हुए 27 सब्जेक्ट में से पेपर देना होगा)403545 मिनट (प्रत्येक सब्जेक्ट पेपर)
जनरल टेस्ट60 5060 मिनट

SET

सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा सेट एग्जाम आयोजित किया जाता है। यह एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इसके माध्यम से आप सिंबोसिस और इससे जुड़े इंस्टिट्यूट में विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।

योग्यता

इसमें आपकी 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 50% अंक और एससी एसटी के लिए 45% बारहवीं कक्षा होने चाहिए।

एप्लीकेशन फीस: ₹1950

एग्जाम पैटर्न

यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है जिसको करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक मिलता है और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है।

सब्जेक्टप्रश्न की संख्याअंक
जनरल इंग्लिश1616
क्वानटेटिव 1616
जनरल अवेयरनेस1616
एनालिटिकल रीजनिंग1212

PESSAT

पीपल एजुकेशन सोसाइटी स्कॉलरशिप एप्टीट्यूड टेस्ट/PESSAT पीपल एजुकेशन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया जाता है जो कि एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम है। इसके माध्यम से भी आप बीसीए, हॉस्पिटैलिटी, इंजीनियरिंग जैसे कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।PESSAT के माध्यम से आपके रैंक के आधार पर स्कालरशिप भी प्रदान की जाती है।

योग्यता

कैंडिडेट की 12वीं कक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए और साथ में मुख्य सब्जेक्ट में मैथ्स होना चाहिए।

एप्लीकेशन फीस: ₹1050

बीसीए एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस

बीसीए के एंट्रेंस एग्जाम नेशनल और यूनिवर्सिटी लेवल के होते हैं; जिनका सिलेबस अलग-अलग हो सकता है। लेकिन अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो बीए प्रवेश परीक्षा में यह इन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं:

  • जनरल नॉलेज
  • कंप्रीहेंशन
  • न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • कंप्यूटर साइंस
  • मैथ
  • इंग्लिश

BCA ke liye kya qualification chahiye


बीसीए के लिए नियुक्त अम क्वालिफिकेशन में 12वीं कक्षा 50% अंक के साथ पास होनी चाहिए। कुछ कॉलेज में बीसीए एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा में मैथ्स / कंप्यूटर साइंस/इंग्लिश मुख्य सब्जेक्ट होने चाहिए।


BCA ke liye math jaruri hai


कुछ कॉलेज इसमें बीसीए के लिए मैथ जरूरी होता है जैसे गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में बीसीए में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा में मैथ होना जरूरी है हालांकि कुछ ऐसे कॉलेजेस भी है जहां पर आपको बिना मैथ के बीसीए में एडमिशन मिल जाता है

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *