Bachelor of Computer Application/ BCA ke Baad Kya Kare इसमें हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं। पहला जॉब की तैयारी करें और दूसरा उच्चतर की एजुकेशन के लिए जाएं। तो आज हम आपको BCA Ke Baad Government Job में बारे में बताएंगे।
BCA क्या है और कैसे करें | BCA की फीस, सैलरी, कॉलेज, नौकरी
BCA ke Baad Government Job
Civil services exam
सबसे पहले Civil services exam आता है। इसमें IAS, IPS, IFS, IRS जैसे पोस्ट पर भर्ती की जाती है। Civil services exam के लिए योग्यता ग्रेजुएशन होती है। यह इंडिया का सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है।
यह एग्जाम 3 भाग में बँटा हुआ है। जिसमें पहला एग्जाम है Preliminary उसके बाद mains और उसके बाद आता है interview। इसकी तैयारी आप तभी करें जब आपको यकीन हो कि आप बहुत पढ़ाई कर सकते हैं। इस exam को upsc द्वारा करवाया जाता है ।
UPSC
आप BCA ke Baad UPSC Kar sakte hai, UPSC यानी Union public services commission होता है। Upsc : CBI, Navi, NDA, CDS, Telecom, Collector जॉब्स के लिए रिक्रूटमेंट करता है। इसके लिए योग्यता ग्रेजुएशन होती है और इसमें अच्छी सैलरी होती है।
State PCS
State PCS graduate के लिए काफी पोस्ट निकालती रहती है जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं।
SSC-CGL
BCA के बाद आप Combined Graduated Level Examination (SSC-CGL)। इसके अंदर Inspector in Incometax department, Sub-Inspector in CBI, Ministry of Railways, Ministry of External Affairs, IB जैसी जॉब्स के लिए रिक्रूटमेंट होती है। इसके लिए भी योगिता Graduation होती है।
SSC-CHSL
अब बात करते है SSC Combined Higher Secondary Level एग्जाम की तो इसमें lower division clerk, upper division clerk, data entry operator जैसे पद आते है। यह भी SSC के under आता है ।
SSC-CPO
SSC- Central Police Organization। इसमें Sub-inspector in SSB, Sub-inspector in CRPF, Sub-inspector in ITBP, Sub-inspector in BSF जैसी पोस्ट की रिक्रूटमेंट की जाती है। यह भी SSC के अंडर आता है।
BCA ke Baad Bank Me Job
बीसीए करने के बाद आप बैंक में करियर बना सकते हैं यह कुछ नीचे कोर्स दिए गए हैं जो आप बीसीए करने के बाद कर सकते हैं :
IBPS PO
इसके बाद IBPS PO आता है। IBPS PO बैंकों का एक समूह है जिसमें SBI को छोड़कर लगभग सभी बैंक आते हैं। इसमें Bank PO यानी probationary officer की रिक्रूटमेंट की जाती है। अगर आप banking field में कैरियर बनाना चाहते हो तो एक अच्छा विकल्प है। इसमें सैलरी भी अच्छी खासी होती है।
IBPS Clerk
SBI PO
SBI बैंक IBPS के अंदर नहीं आता है। इसलिए SBI बैंक PO के लिए अलग से एग्जाम कंडक्ट पर आता है। जिसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं। इसमें सैलरी अच्छी खासी मिलती है।
SBI Clerk
अगले नंबर पर SBI Clerk आता है। State bank of India के क्लर्क के लिए भी एग्जाम कंडक्ट करवाता है। जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं।
Railways
इसके बाद नंबर आता है रेलवे जॉब। रेलवे जॉब के लिए एग्जामिनेशन Railways Reservation Board ( RRB ) द्वारा कराया जाता है। इसमें ग्रेजुएशन वाले छात्र के लिए काफी है पोस्ट निकलती रहती है। जिसमें सैलरी पैकेज भी अच्छा खासा दिया जाता है और इसमें BCA वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
Defense Sector
अगले नंबर पर Defense Sector आता है। इसमें इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स के लिए रिक्रूटमेंट की जाती है। इसमें ग्रेजुएशन के लिए काफी अच्छी पोस्ट निकलती रहती है जिसमें आप जा सकते हैं।
Teaching Jobs
इसके बाद टीचिंग जॉब आता है। आप BCA करने के बाद टीचिंग में भी कैरियर बना सकते हो।इसके लिए आप MCA करने के बाद मास्टर डिग्री लेकर टीचिंग कर सकते हो। इसमें आप प्राइमरी स्कूल से लेकर इंटरमीडिएट/intermediate कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते हो। छात्र के मन में टीचिंग के प्रति कम रुचि होती है। इसलिए कुछ सालों में अगर किसी profession में सबसे अधिक सैलरी बढ़ी है तो टीचिंग ही है।
CDS / सीडीएस परीक्षा
इसके बाद CDS (Combined Defense Service) एग्जाम आता है। यह एग्जाम डिफेंस सेक्टर में कैरियर बनाने के लिए अच्छी होती है। इसके द्वारा डिफेंस सेक्टर में अच्छी रैंक की पोस्ट दी जाती है। इसके लिए भी योग्यता graduation होती है।
Indian Post / भारतीय डाक विभाग
इसमें इंडिया पोस्ट यानी पोस्ट ऑफिस आता है। इसमें ग्रेजुएशन के लिए काफी पोस्ट निकलती रहती है जिसमें BCA वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
LIC
इसके बाद LIC (Life Insurance Corporation) आता है। LIC में ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए काफी सारी पोस्ट निकलती रहती हैं जिसमें LIC AAO जैसी अच्छी अच्छी पोस्ट निकलती है, जो ग्रेजुएशन वाले विद्यार्थियों के लिए होती है।
RBI Officer / आरबीआई अधिकारी जॉब
इसके बाद नंबर आता है RBI ऑफीसर का, RBI (Reverse Bank of India) बहुत सारी पोस्ट निकालता रहता है। जिसमें से एक RBI ऑफिसर है। यह पोस्ट आमतौर पर ग्रेजुएट के लिए ऑफर की जाती है जिसमें BCA वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
RBI Assistant
अगले नंबर पर RBI Assistant आता है। RBI Assistant के लिए RBI द्वारा काफी सारी रिक्रूटमेंट आती रहती है। जिसमें BCA वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
AFCAT / एफकैट जॉब
इसके बाद नंबर आता है Airforce Common Admission Test। इसमें एयरफोर्स के लिए भर्ती की जाती है। जिसमें काफी अच्छी पोस्ट पर भर्ती की जाती है। जो ज्यादातर graduation के लिए होती है।
DRDO & ISRO / डीआरडीओ जॉब
अगले नंबर पर DRDO & ISRO आता है। DRDO & ISRO में सॉफ्टवेयर से रिलेटेड काफी सारे काम होते हैं। जिसमें BCA वालों को भर्ती किया जाता है। इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है।
FCI / एफसीआई जॉब
FCI (Food Corporation Of India) इसमें ग्रेजुएशन लेवल के लिए काफी सारी पोस्ट पर भर्ती की जाती है। जिसमें BCA वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
PSU / पीएसयू जॉब
इसके बाद नंबर आता है PSU (Public Sector Undertaking)। इसमें BHEL, BEL, ONGC, NTPC, BSNL जैसी सरकारी कंपनियां आती है। इसमें जॉब सिक्योरिटी सरकारी नौकरी के बराबर ही होती है। इसमें सैलरी काफी अच्छी दी जाती है और सेलरी के साथ Allowances यानी भत्ते भी दिए जाते हैं।
MNC AND PRIVATE COMPANIES
इसमें Wipro, IBM, TCS, Infosys जैसी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनियां आती है। इसमें सॉफ्टवेयर को लेकर काफी काम होते हैं जिसमें कंप्यूटर साइंस वालों यानी BCA की रिक्रूटमेंट की जाती है। जिसमें आप अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आप software developer, web developer, system management जैसा काम करते हैं।
[…] यह भी पढ़े : BCA Ke Baad Government Jobs List […]