अगर आपने अपनी 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से पास कर ली है और आगे आप btech करने की सोच रहे हैं तो आपको btech के बारे में यह जानकारी जहां लेनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि बीटेक क्या है ( BTech kya hota hai ) बीटेक कोर्स के लिए क्या योग्यता होती है ( btech qualification ) btech कोर्स की फीस कितनी होती है ( btech course fees ) और हम यह भी जानेंगे कि भारत में btech कहां से करें ( btech colleges )
जो बच्चे 12वीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियर बनना चाहते हैं उनके लिए btech एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय कोर्स है तो यह जानना बहुत जरूरी होता है कि बीटेक कोर्स क्या है ( BTech kya hota hai ) और बीटेक के लिए कैसे अप्लाई करें ( btech mai admission kaise hota hai ) और आज हम आपको यह भी बताएंगे कि बीटेक करने के बाद आप क्या-क्या कर सकते हैं ( career options after btech )
Btech kya hota hai | Btech Meaning in Hindi ?
• Btech ka full form : Bachelor of Technology
• Btech kitne saal ka hota hai : 4 साल
Btech कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट लेवल प्रोफेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम है। जिसमें क्लास 12th साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थियों को एडमिशन मिलता है । यह 4 साल के जनरल ग्रेजुएशन डिग्री की तुलना में कहीं ज्यादा अच्छा होता है।
Btech me kya hota hai ?
Btech कंप्यूटर्स और टेक्नोलॉजी का कोर्स है। जिसमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर की पढाई शामिल होती है। बीटेक कोर्स इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल skill ट्रेनिंग देने वाला प्रोफेशनल इंजीनियरिंग प्रोग्राम है। क्योंकि यह एक प्रैक्टिकल कोर्स है तो इसमें इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होते हैं।
Btech qualification | eligibility for btech Admissions
• बीटेक में एडमिशन लेने के लिए पहली योग्यता यह है कि आपकी 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें आपकी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ ) के साथ पास होने चाहिए। और किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बीटेक करने के लिए 12वीं कक्षा में अच्छे प्रतिशत अंक होने चाहिए ।
• बीटेक के लिए प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट आईआईटी मे एडमिशन लेने के लिए आपका जेईई मेन और जेईई एडवांस पेपर पास होना चाहिए और इसी के साथ 12वीं कक्षा में 75% अंक होने चाहिए
Btech Admissions | Btech mai admission kaise hota hai ?
बीटेक में एडमिशन लेने के लिए 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास होनी चाहिए। अगर आप बीटेक कोर्स किसी सरकारी कॉलेजेस से पूरा करना चाहते हैं जैसे कि आई.आई.टी,एन.आई.टी तब आपको जेईई मेंन और जेई एडवांस का पेपर पास करना होगा। इसमें आपकी रैंक के हिसाब से टॉप आई.आई.टी और एन.आइ.टी में एडमिशन मिल जाएगा ।
वहीं अगर आप सरकारी कॉलेज में बीटेक ऐडमिशन लेने में कामयाब नहीं हो सके तब आपके पास प्राइवेट कॉलेज का विकल्प रहता है। ऐसे बहुत सारे प्रसिद्ध प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस है जो आपको बीटेक करवाते हैं जैसे
BITS, VIT, SRM, LPU, Chandigarh university । इसके अलावा भी बहुत सारे कॉलेज हैं आप यहां पर चेक
btech private colleges कर सकते हैं । प्राइवेट इंस्टिट्यूट में बीटेक ऐडमिशन आपको मेरिट बेस पर भी मिल सकता है इसके अलावा कुछ इंस्टिट्यूट है जो आपका एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं।
बी.टेक में लोकप्रिय कोर्स | Popular Engineering courses | B.tech ke subjects
1. केमिकल इंजीनियरिंग
• बायोमोलीक्यूलर इंजीनियरिंग
• मैटेरियल इंजीनियरिंग
• कॉरपोरेशन इंजीनियरिंग
2. सिविल इंजीनियरिंग
• एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग
• टेक्निकल इंजीनियर
• ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग
• वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग
3. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
• इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
• कंप्यूटर इंजीनियरिंग
• पावर इंजीनियरिंग
4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
• मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग
• थर्मल इंजीनियरिंग
• पावर प्लांट इंजीनियरिंग
• एनर्जी इंजीनियरिंग
यह भी पढ़े : BCA क्या है और कैसे करें | BCA की फीस, सैलरी, कॉलेज, नौकरी
Btech course fees | btech ki fees kitni hoti hai ?
बीटेक में एडमिशन लेने से पहले आप सोच रहे होंगे कि 4 साल की
बीटेक पूरी करने में कितना खर्च आता है। अगर आपका एडमिशन किसी सरकारी या फिर गवर्नमेंट फंडेड यूनिवर्सिटी में हो जाता है तब यकीनन आपकी फीस प्राइवेट इंस्टिट्यूट से कम होगी यह कुछ 6 लाख से लेकर 10 लाख तक हो सकती है यहाँ चेक करें
IIT fees Structure । वहीं अगर आपका एडमिशन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में हुआ है तब आपकी बीटेक की 4 साल की फीस 20 लाख तक हो सकती है।
Btech ke baad job | After btech Jobs | b tech job opportunities
इसी के साथ अब हम बात करें इस फील्ड में जॉब अवसर की तो हर स्टूडेंट कोई भी प्रोफेशनल कोर्स यह सोचकर करता है कि उसको यह करने के बाद आसानी से जॉब मिल जाएगी। बीटेक ग्रेजुएट के लिए तो टेक्निकल फील्ड में बहुत सारे जाॅब के अवसर होते है । एक बीटेक डिग्री वाला स्टूडेंट लगभग सभी सेक्टर में बड़ी आसानी से जाॅब के लिए जा सकता है। ऐसे ही कुछ जॉब ऑप्शन की बात करें तो यह है :
• कंप्यूटर साइंस इंजीनियर
• इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
• टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर
• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर
अगर आप बीटेक करने के बाद गवर्मेंट जॉब में जाना चाहे (government jobs for Btech ) तो भी आपके पास कई सारे ऑप्शन होंगे जैसे डिफेंस, पीडब्ल्यूडी और रेलवेज । अगर आप प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स रहेंगे तो आपके लिए यह संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी कि आपको टाटा कंसल्टेंसी, आई.बी.एम ग्लोबल सर्विसेज, एच.सी.एल टेक्नोलॉजीज, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां नौकरी मिल जाए।
Btech it salary | Btech karne ke bad salary
बीटेक के बाद क्या सैलरी मिलती है अक्सर यह सवाल कई बच्चों के दिमाग में आता है जब वह बीटेक करने के बारे में सोच रहे होते हैं यह निर्भर करता है कि आपने अपनी बीटेक किस इंस्टिट्यूट से की है मान लीजिए अगर आपने अपनी बीटेक टॉप इंस्टिट्यूट यानी आईआईटी, एनआईटी, IIITS से की है तब आपकी मध्यम सैलरी 10 लाख से शुरू हो सकती है और अगर आपकी नौकरी विदेश में लगती है तब आपकी सैलरी एक करोड़ तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट इंस्टिट्यूट की प्लेसमेंट भी अच्छी होती है लेकिन अगर तुलना की जाए गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से तब वह इतनी संतुष्टिपूर्वक नहीं होती है। यह 4 लाख से शुरू होकर अधिकतम 20 लाख तक जाती है।
Career after btech | scope of Btech| Btech ke baad kya kare ?
• btech कोर्स की खास बात यह है कि इस कोर्स में न्यू ( new ) स्पेशलाइजेशन ऑप्शंस भी शामिल होते हैं क्योंकि न्यू टेक्नालॉजिस डिवेलप होने के साथ-साथ न्यू स्पेशलाइजेशन भी इस कोर्स में शामिल होते जाते हैं। इसका फायदा स्टूडेंट को होता है क्योंकि तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी और मार्केट की डिमांड के अनुसार स्पेशलाइजेशन करके एक बीटेक स्टूडेंट अपने करियर ग्राफ को काफी ऊंचा ले जा सकता है।
• Btech करने के बाद आप एम.टेक ( Mtech ) या M.A कर सकते हैं। जो पोस्ट ग्रेजुएट लेवल प्रोफेशनल डिग्री प्रोग्राम है। जो उन्हें अपने फील्ड में एक्सपोर्ट बनाते हैं और ऐसी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स को करने के बाद मिलने वाले जॉब अवसर काफी ज्यादा बढ़ जाते है। Btech करने के बाद आप चाहे तो एम.बी.ए ( MBA) कर सकते हैं। इन डिग्री कोर्सेज के अलावा भी आप चाहे तो Btech के बाद शॉर्ट टर्म और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जैसे कि : इनफॉरमेशन सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग, रोबोटिक, नैनोटेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सी.सी प्लस, बिल्डिंग डिजाइन सर्टिफिकेश, कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर सर्टिफिकेशन।
हमें आशा है कि अब आपको बीटेक के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी कि बीटेक क्या होता है ? और बीटेक कैसे करें? अगर आपको बीटेक के बारे में कुछ ओर जानना हो तो हमें जरूर बताएं।
thanks sir, hame aapne achhi knowledge di hai. hame m.tech ke baare me or btayne..
Thanks sir aapne bahut hi achhi jankari di.
Main soch raha hoo ki main electronic enjeeniering kar loo.
Thanks for giving so interesting knowledge
Non maths student nahi kar sakte
Nahi maths and physics hona jrori hai
Jalad hi mtech par blog likege
Sir mera physics aur chemistry tha math nhi tha mai kar sekta hon
Nhi maths hona jrori hai
Thanks for giving this knowledge 🤠
बी टेक करने के बाद वेतन प्रति माह कितना मिलता है। देश में जॉब मिले फिर विदेश में 🙂
[…] 12वीं कक्षा पास कर लेता है तब वे बी.टेक (B-Tech) के माध्यम से इंजीनियरिंग करता है और […]