किसी भी प्रकार का बिजनेस हो उसमें स्किल्ड लोगों का होना जरूरी होता है। साथ ही वह स्किल्ड और प्रोफेशनल लोग उस बिजनेस से जुड़े रहे यह भी काफी महत्वपूर्ण होता है। इसको मैनेज करने का काम ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर का होता है। आपने कई बार हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट के बारे में सुना होगा जो किसी भी बिजनेस या कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या है? और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स कौन से होते हैं; जिनको करने के बाद आप एचआर में जॉब पा सकते हैं। तो सबसे पहले जानते हैं ह्यूमन रिसोर्स इन हिंदी

ह्यूमन रिसोर्स क्या है?

ह्यूमन रिसोर्स शब्द का इस्तेमाल किसी कंपनी में काम कर रहे लोगों के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल सबसे पहले 1960 में किया गया था जब कंपनी में काम कर रहे हैं लोगो की महत्ता को समझे ज्यादा लगा। तब कंपनी और बिजनेस ने यह समझा कि बिजनेस वर्ल्ड में सफलता पाने के लिए एंपलॉयर्स का मोटिवेशन और आर्गेनाईजेशन बिहेवियर काफी जरूरी होता है।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या है?

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का काम कंपनी में काम कर रहे एम्पलॉइस को ट्रेनिंग, मेंटेन, मोटिवेट करना और कंपनी के लिए नए एंपलॉयर्स की भर्ती, ट्रेनिंग और मैं मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ होता है। इसमें शामिल होता है ह्यूमन रिसोर्स प्लैनिंग, जॉब एनालिसिस, जॉब इंटरव्यू, करियर प्लैनिंग, ट्रेनिंग। किसी भी कंपनी के मुख्य संपत्ति उसके कर्मचारी ही होते हैं जो उस कंपनी को नई ऊंचाई पर पहुंचते हैं।

ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट यह सुनिश्चित करता है की नए भर्ती किए जा रहे एंपलॉयर्स उस कंपनी के लिए अच्छे हो और वह लंबे समय तक कंपनी के लिए काम कर सके। एचआर मैनेजर द्वारा ही नई भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए जाते हैं।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के काम

  • रिकूपमेंट- नए कर्मचारी की भर्त, ट्रेनिंग और डेवलपमेंट
  • अच्छे काम के लिए सम्मानित करना
  • अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करनी
  • कर्मचारी को मोटिवेट
  • कर्मचारी की सुरक्षा का ध्यान रखना
  • कंपनी और कर्मचारी के अच्छे रिलेशन स्थापित करना

आखिर हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट इतना जरूरी क्यों है?

इसका उत्तर यह है कि किसी भी कंपनी के लिए उसके कर्मचारी मुख्य और फंडामेंटल रिसर्च होता है। हर एक कंपनी अच्छे और ट्रेन लोगों को अपनी कंपनी में शामिल करना चाहती है जिससे वह कंपनी अपने प्रोडक्ट सफलता से बेच सके।

हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट के पांच – M

कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को बनाने से बेचने के दौरान 5 प्रक्रियाओं से गुजरती है जिसे Five-M of Management कहा जाता है चलिए इस उदाहरण से विस्तार में समझते हैं जैसे मान लीजिए कि आपकी कंपनी बिस्कुट बनाने का काम करती है तो उसे इस प्रक्रिया से गुजर ना होगा:

  • Material: किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के लिए आपको राॅ मैटेरियल चाहिए होता है जैसे बिस्किट बनाने के लिए गेहूं का आटा और दूध की जरूरत पड़ती है तो यह सब रॉ मेटेरियल होता है।
  • Machines: रॉ मैटेरियल को प्रोडक्ट में बदलने के लिए आपको मशीन की आवश्यकता पड़ती है जैसे आटा बनाने वाली मशीन, पैकिंग मशीन इत्यादि।
  • Method: किसी भी प्रोडक्ट को बनाने के लिए आपके पास कुछ ना कुछ मेथड होना चाहिए। method यानी प्रक्रिया जिसके माध्यम से आप राॅ मटेरियल और मशीन का उपयोग करके प्रोडक्ट बनाएंगे।
  • Money: इन सभी काम करने के लिए आपको मनि यानी पैसे की आवश्यकता होती है जिसके माध्यम से आप प्रोडक्ट को बनाकर कस्टमर तक पहुंचाते हैं।
  • Men: सब काम सही से करने के लिए आपको men यानी कि कर्मचारी और मैनेजर्स की जरूरत होती है।

यह पांच जरूरी चीजें होती है जो किसी भी ऑर्गेनाइजेशन चलाने के लिए जरूरी होती है।

मेटेरियल को मैनेज करना मेटेरियल मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट में आता है। वही मशीन और मेथड को मैनेज करना ऑपरेशंस मैनेजमेंट और प्रोडक्शन मैनेजमेंट में आता है। पैसे को मैनेज करना फाइनेंसियल मैनेजमेंट में आता है और मेन (कर्मचारी) को मैनेजमेंट करना हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट में आता है।

तो हमें आशा है कि आप समझ चुके होंगे कि हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट क्या होता है। तो अब बात करते हुमन रिसोर्स की फील्ड में जाने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है। इसमें हम बात करेंगे अगर आप अपनी 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं तो उसके बाद ऐसे कौन से कोर्स है जो आप कर सकते हैं।

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में बैचलर कोर्स

तो सबसे पहले हम बात करते हैं उन बैचलर कोर्स के बारे में जो आप बारहवीं कक्षा के बाद ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट की फील्ड में कर सकते हैं। यह कोर्स आपको ह्यूमन रिसोर्स की बेसिक जानकारी प्रदान करते हैं और इसमें स्पेशलाइजेशन पाने के लिए मास्टर कोर्स करना होता है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे।

बीबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता है जो कि आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। बीबीए में आपको विभिन्न तरह की स्पेशलाइजेशन मिलती है जिसमें से एक ह्यूमन रिसोर्स की होती है।

इस कोर्स के दौरान आप आर्गेनाईजेशन बिहेवियर, हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बिजनेस, इंटरनेशनल मार्केटिंग कंप्यूटर फंडामेंटल्स इत्यादि विषयों के बारे में जानते हैं।

यह भी पड़े:
बीबीए (BBA) क्या होता है? बीबीए (BBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
बीबीए के बाद क्या करें?

बीबीए कोर्स फीस की बात करें तो यह कुल फीस 50,000 से 6 लाख तक हो सकती है वहीं इसके बाद मिलने वाली सैलरी 3 लाख से 6 लाख प्रतिवर्ष शुरुआती तौर पर हो सकती है।

बीबीए HRM टॉप कॉलेज

  • ICFAI बिजनेस स्कूल हैदराबाद
  • एलाइंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • शारदा यूनिवर्सिटी नोएडा
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी स्टडीज देहरादून
  • भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पुणे

बीए इन एचआरएम

यह कोर्स 3 साल का होता है। जिन बच्चों ने 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है वह BA इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। ऐसे बहुत सारे कॉलेज हैं जो आपको b.a. के साथ एचआर स्पेशलाइजेशन ऑफर करते हैं।

बीएससी इन एचआरएम

अगर आप साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थी हैं तो आप बारहवीं कक्षा के बाद बीएससी कर सकते हैं जिसमें आपको एचआरएम स्पेशलाइजेशन ऑफर की जाती है। यह कोर्स भी 3 साल का होता है।

यह भी पड़े:
BSc ke baad course list/ बीएससी के बाद मेडिकल कोर्सBSC के बाद क्या करे? सरकारी जॉब्स
BSc के बाद LLB कैसे करे बीएससी के बाद एमबीए कैसे करें

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर कोर्स

HRM मास्टर कोर्स करने के लिए आपको विभिन्न विकल्प मिलते हैं जिसमें आप m.a., एमएससी, एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट कर सकते हैं। इसमें से एमबीए सबसे लोकप्रिय कोर्स होता है और आपको भी एमबीए कोर्स की तरफ ही जाना चाहिए क्योंकि एमबीए एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट कोर्स है जिसकी इंडस्ट्री में काफी मांग है।

एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट

MBA यानी मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट कोर्स होता है जोकि 4 सेमेस्टर में बटा होता है। इस कोर्स में इंटर्नशिप भी शामिल रहती है। इसमें भी विभिन्न तरह के स्पेशलाइजेशन होती है जिसमें से एचआरएम एमबीए की टॉप 5 स्पेशलाइजेशन में शामिल है।

भारत के प्रतिष्ठित सरकारी मैनेजमेंट – इंस्टिट्यूट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIMs) से एमबीए करने के लिए आपको कैट एग्जाम पास करना होगा। इसके अलावा भी टॉप कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है यह कुछ टॉप एमबीए एंट्रेंस एग्जाम है: XAT, MAT, ATMA, CAT, इत्यादि।

इस कोर्स की फीस थोड़ी ज्यादा होती है जो कि 1 लाख से लेकर 12 लाख तक हो सकती है। वही कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी 8 लाख से लेकर 15 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है।

यह भी पड़े:
एमबीए (MBA) क्या होता है? एमबीए (MBA) टॉप एंट्रेंस एग्जाम
एमबीए (MBA) के बाद क्या करे ?IIT से एमबीए कैसे करे
IIMs से एमबीए कैसे करेबीएससी के बाद एमबीए कैसे करें?

इस कोर्स के दौरान आपको इकोनॉमिक्स ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज, HR ऑडिट, लेबर लाॅ, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ऑर्गेनाइजेशन मैनेजमेंट, प्रोसेस एंड ऑर्गेनाइजेशन थ्योरी, क्वानटेटिव टेक्निक्स इन एचआरएम जैसे विषयों की जानकारी प्रदान की जाती है।

टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIMs)
  • जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट जमशेदपुर
  • फैकेल्टी आफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद
  • नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मुंबई

इंटीग्रेटेड बीबीए + एमबीए

अगर आपको बीबीए के बाद एमबीए ही करना है तो आप 12th के बाद सीधा ही बीबीए + एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जो कि 4 साल का होता है। अगर आप बीबीए जो कि 3 साल और उसके बाद एमबीए करते हैं जो कि 2 साल का होता है तो आपको कुछ 5 साल का समय लगता है। यह कुछ टॉप कॉलेज है जो आपको बीबीए एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स ऑफर करते हैं:

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर
  • सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी पुणे
  • नर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज मुंबई
  • एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी बैंगलोर
  • इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट भुवनेश्वर

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में डॉक्टरेट कोर्स

अगर आप एचआरएम की फील्ड में विशेषज्ञता हासिल करना चाहते हैं तो आप मास्टर कोर्स जैसे एमबीए, MA in Human Resource करने के बाद पीएचडी यानी डॉक्टर आफ फिलासफी इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। PHD के माध्यम से आप HR फील्ड के विषयों को गहराई में समझते हैं.

पीएचडी इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट

इस कोर्स की अवधि 4 से 6 साल की हो सकती है जिसमें थियोरेटिकल, प्रैक्टिकल, रिसर्च और प्रोजेक्ट वर्क शामिल रहते हैं। पीएचडी कोर्स रिसर्च केंद्रित होता है जिसको करने के बाद आप रिसर्च क्षेत्र में जा सकते हैं। पीएचडी वह छात्र भी करते हैं जो टीचिंग लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं क्योंकि यह कोर्स करने के बाद आप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद के लिए योग्य हो जाते हैं।

अगर आप पीएचडी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको नेट जेआरएफ का एग्जाम पास करना होगा जिसके माध्यम से आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकते हैं और साथ ही गवर्नमेंट द्वारा प्रतिमाह फेलोशिप भी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप सेंट्रल यूनिवर्सिटी आईआईटी, NIT, IIM में एडमिशन लेते है तो गवर्नमेंट फंडेड रिसर्च प्रोजेक्ट में भी योग्य हो जाते हैं।

टॉप कॉलेज

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट / IIMs
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई
  • जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर
  • मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट गुरुग्राम
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (दिल्ली, खड़कपुर)
  • जेवियर यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर
  • जामिया मिलिया इस्लामिया न्यू दिल्ली
  • उस्मानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड दिल्ली

अगर फीस की बात करें तो यह 5,000 से 2 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है वही सैलरी की बात करें तो 8 लाख से 20 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।

हमें आशा है कि हमारा इस लेख Human resource management in hindi? के माध्यम से आपको पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *