IIT JAM Exam: IIT से MSc करने की पूरी जानकारी
अगर आपका भी सपना बारहवीं कक्षा के बाद आईआईटी से पढ़ने का था लेकिन किसी कारण या ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के कारण आप आईआईटी से BTech नहीं कर पाए और अपनी बैचलर किसी अन्य कॉलेज से पूरी कर ली है। तो आपके पास IIT JAM एग्जाम के माध्यम से एक ओर अवसर है कि आप आईआईटी से एमएससी कर सकें। आज हम जानेंगे आईआईटी जैम एग्जाम क्या है, इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है।
IIT JAM क्यों चुनें?
यह सिर्फ एक और एंट्रेंस एग्जाम नहीं है, बल्कि यह भारत के शीर्ष वैज्ञानिक संस्थानों में प्रवेश करने का एक प्रतिष्ठित मार्ग है। आइए जानते हैं इसके सबसे बड़े फायदे।
IITs और IISc का गेटवे
यह परीक्षा आपको देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों - IITs और IISc - में मास्टर्स डिग्री के लिए सीधे प्रवेश दिलाती है।
रिसर्च में करियर की नींव
IITs से MSc करना आपको PhD और वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में एक मजबूत आधार और बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।
PSUs में नौकरी के अवसर
कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSUs) जैसे BARC, अपने ट्रेनी साइंटिस्ट प्रोग्राम के लिए JAM स्कोर का उपयोग करते हैं।
IIT JAM क्या है?
IIT JAM यानी Joint admission test for master जिसे हिंदी में "संयुक्त स्नातकोत्तर उपाधि प्रवेश परीक्षा" कहते हैं। यह एग्जाम हर साल अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाता है। जैसे 2022 का एग्जाम आईआईटी रुड़की द्वारा आयोजित किया गया था।
IIT JAM नेशनल लेवल एग्जाम है जोकि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) द्वारा कंडक्ट किया जाता है। इस एग्जाम के माध्यम से आप सरकार के प्रतिष्ठित कॉलेज जैसे आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी में पोस्ट बैचलर डिग्री के लिए एडमिशन ले सकते हैं।
आईआईटी, एनआईटी को छोड़कर अन्य बहुत सारे कॉलेज है जिसमें आप IIT JAM के अंक के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। यह उन कॉलेज के नाम है जहां आप JAM के स्कोर के आधार पर मास्टर्स में एडमिशन ले सकते हैं:
- जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs)
- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी (IIPE)
IIT JAM परीक्षा में कितने विषय होते हैं?
जैम एग्जाम 7 अलग-अलग विषयों के लिए कंडक्ट किया जाता है। आप जिस भी विषय में मास्टर्स करने की रुचि रखते हैं उस विषय को चुनकर JAM एग्जाम दे सकते हैं।
- बायो-टेक्नोलॉजी (BT)
- जियोलॉजी (GG)
- केमिस्ट्री (CY)
- मैथमेटिक्स (MA)
- इकोनॉमिक्स (EN)
- फिजिक्स (PH)
- मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS)
IIT JAM योग्यता (Eligibility)
JAM एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता है आपकी बैचलर डिग्री पूरी होनी चाहिए। इसी के साथ कुछ आईआईटी हर विषय में अलग-अलग योग्यता रखती है। जैसे कुछ आईआईटी में एमएससी केमिस्ट्री करने के लिए 12वीं कक्षा में मैथ होना जरूरी है।
अगर कुल सीट की बात करें तो JAM काफी प्रतिस्पर्धा वाली परीक्षा होती है। हर साल सभी विषयों को मिलाकर IITs में लगभग 3000 सीट होती हैं। NITs और CFTI (central funded technical institute) में 2 हजार के करीब सीट होती है।
IIT JAM एग्जाम पैटर्न
JAM एग्जाम तीन भागों में होता है जोकि 100 अंकों का होता है जिसको करने के लिए आपको 180 मिनट का समय दिया जाता है।
- प्रश्न: 30
- अंक: 50
- प्रकार: बहु-विकल्पीय प्रश्न
- प्रश्न: 10
- अंक: 20
- प्रकार: एकाधिक चयन प्रश्न
- प्रश्न: 20
- अंक: 30
- प्रकार: बिना विकल्प के
IIT JAM के फायदे और टॉप कॉलेज
IIT JAM के जरिये आप आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं और आईआईटी से एमएससी करने करने के बाद आपकी डिग्री की मान्यता ज्यादा होती है क्योंकि आईआईटी काफी प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट माने जाते हैं। आईआईटी में सभी तरह की लैब उपलब्ध रहती हैं जिनके माध्यम से आपको प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है; जोकि एमएससी करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है।
इन IITs में मिलता है एडमिशन:
- IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास, IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी
- और 15+ अन्य आईआईटी (जैसे भिलाई, भुवनेश्वर, धनबाद, गांधीनगर, हैदराबाद, इंदौर, आदि)
इन सब में आप मास्टर में भी एडमिशन ले सकते हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु में आप इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।
फॉर्म और फीस
आईआईटी जैम का फॉर्म कब आता है?
आईआईटी जैम का फॉर्म सितंबर के पहले हफ्ते में आ जाता है। इसकी अप्लाई करने की अंतिम तारीख अक्टूबर की होती है। जैम एग्जाम फरवरी में आयोजित किया जाता है और इसका रिजल्ट मार्च में आ जाता है।
FORM FEES:
अगर आप एक पेपर के लिए फॉर्म भरते हैं तो जनरल कैटेगरी और ओबीसी के लिए ₹1800 है और SC/ST/PwD/महिला उम्मीदवारों के लिए ₹900 हैं। वही अगर आप दो पेपर के लिए फॉर्म भरते हैं तो जनरल और ओबीसी के लिए ₹2500 है और SC/ST/PwD/महिला उम्मीदवारों के लिए ₹1050 है।
IIT JAM की तैयारी कैसे करें?
सबसे पहले आप अपनी ग्रेजुएशन अच्छे से पूरी करें और ग्रेजुएशन में जो भी आपके पास विषय थे उसको अच्छे और गहराई से पढ़ें। आईआईटी जैम एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले अच्छी किताबों का चयन करें जो कि उस विषय से संबंधित हो।
- पिछले वर्षों में आए प्रश्नों को हल कीजिए।
- लगातार ऑनलाइन मॉक टेस्ट देते रहे।
- आप चाहें तो ऑनलाइन कोर्स से जुड़ सकते हैं या खुद से भी पढ़ सकते हैं।