ISRO Recruitment 2020 for Computer Science Engineers
योग्यता
ISRO द्वारा यह सूचना हाल ही में जारी की गई है जिसमें बहुत सारी वैकेंसी के बारे में बताया है जैसे:
ऐसी बहुत सारी वैकेंसी ISRO द्वारा निकाली जा रही है। लेकिन आज हम दो ही मुख्य वैकेंसी के बारे में बात करेंगे:- Technical Assistant OR Scientific Assistant
इसमें कुछ ऐसी भी पोस्ट है जैसे: इलेक्ट्रिकल जो ITI के विद्यार्थियों के लिए है। अगर आपने ITI की है तब आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यहां पर वैकेंसी Bsc वालों के लिए भी है और डिप्लोमा वालों के लिए भी है। खासकर वैकेंसी डिप्लोमा वालों के लिए है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि सिर्फ डिप्लोमा वाले ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं बल्कि जिन्होनें डिप्लोमा के बाद High Education की है वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बाकी अगर आप ग्रेजुएट हो यानी अगर आपने ग्रेजुएशन पूरी कर रखी है तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ अगर आपने ITI कर रखी है तब आपके लिए बहुत सारी वैकेंसी ISRO द्वारा निकाली गई है जैसे:
• Plummer
• Motor Vehicle
• Mechanics
• Photography
• Electroplating
ISRO Recruitment 2020 for Computer Science Engineers
अगर टेक्निकल असिस्टेंट की बात करें जहां पर इंजीनियर अप्लाई कर सकते हैं उनके लिए
• Mechanical
• Electronics
• Computer Science
• Automobile
• Electrical Instruments
• Civil Engineer
यह भी ध्यान रखें कि इन सब के अंदर है ISRO द्वारा डिप्लोमा मांगा गया है लेकिन इसमें डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं।
अगर Library Assistant की बात करें तो अगर आपने लाइब्रेरी साइंस कर रखी है तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इसमें ग्रेजुएट के साथ मास्टर डिग्री चाहिए।
अब बात करते हैं Scientific Assistant जहाँ पर ISRO ने Bsc वालो के लिए भी वैकेंसी रखी है। अगर आपने:
• Bsc Chmistry
• Bsc Physics
• Bsc Animation and Multimedia
• Bsc Electronics
अगर आपने इनसे Bsc किया है तो आप इस वैकेंसी के लिए योग्य है। आपकी लिखित परीक्षा होगी और Skill Test भी होगा।
सैलरी
सैलरी की बात करें तो डिप्लोमा वालों के लिए मतलब Technical Assistant और Scientific Assistant और Library Assistant इनके लिए सैलरी 40,000 + Allowances तो कुल मिलाकर इसमें आप को सैलरी बहुत अच्छी मिल रही है।
Hindi Typists के लिए सैलरी 25000 है। Technician यानी ITI वालो के लिए 21700 + Allowances सैलरी रखी गई है।
Q:- पेपर कहां पर होगा :
अगर आप इसको किसी के लिए नहीं करना चाहते हैं तो आपको इसका पेपर देने बेंगलुरु जाना होगा जिसके लिए इसरो द्वारा आपको कोई भी खर्चा नहीं दिया जाएगा लेकिन अगर आप लिखित परीक्षा पास करने के बाद स्किल टेस्ट के लिए जाते हैं तब आपको इसका खर्चा इसरो द्वारा दिया जाएगा।
Q:- जो विद्यार्थी फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं क्या हो गया योग्य है :
यह ISRO द्वारा सूचना में साफ बताया गया है कि वह विद्यार्थी योग्य नहीं है। यह ISRO ने साफ-साफ बोल दिया है जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वह इस वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।