ओएनजीसी भारत ने विभिन्न पदों पर चार हजार से ज्यादा भर्ती निकाली है। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी (ONGC) ने 4182 पदों के लिए भर्ती निकाली है। ONGC भर्ती 2020 के लिए आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2020 है। जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वह ONGC की ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। ONGC Recruitment 2020 :
ONGC Recruitment 2020 Application Form
• शैक्षणिक योग्यता
अकाउंटेंट के लिए : कैंडिडेट जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स (commerce) में ग्रेजुएट की डिग्री है वह अकाउंटेंट की पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट ह्यूमन रिसोर्स: कैंडिडेट जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स (commerce) में ग्रेजुएट की डिग्री है वह इस भर्ती के लिए कर सकते हैं।
• उम्र सीमा
कैंडिडेट की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। वही SC/ST वर्ग के कैंडिडेट को इसमें 5 साल कि छूट मिलेगी और OBC के कैंडिडेट के लिए यह 3 साल है। PWD के कैंडिडेट को 10 साल की छूट मिलेगी ।
• ONGC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कैसे करे :
ONGC Recruitment 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2020 है। जो विद्यार्थी भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ONGC की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह उसका सीधा लिंक है इस पर क्लिक कर कर आप अभी आवेदन कर सकते हैं : ONGC Recruitment 2020 Link
• इन तारीखों का रखें ध्यान :
आवेदन के एपलीकेशन फार्म 29 जुलाई 2020
शुरू होने की तारीख-
एपलीकेशन फार्म जमा करने की
आखिरी तारीख – 17 अगस्त 2020
रिजल्ट/चयन की तारीख- 24 अगस्त 2020
उम्मीदवारों से कंफर्मेशन
मिलने की तारीख- 24 अगस्त 2020 से 1 सितंबर 2020
• पदों की संख्या
मुंबई विभाग : 764
उत्तरी विभाग : 228
पच्छमी विभाग 1579
पूर्व विभाग : 716
दक्षिण विभाग : 674
केंद्र विभाग : 221
यह भी पढें : UPSC VACANCY 2020/ UPSC भर्ती 2020/ UPSC JOBS