UPSC भर्ती 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.in पर अलग-अलग पदों के लिए 121 भर्ती  का ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया हैं। UPSC Vacancy 2020 के आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अगस्त, 2020 है।

UPSC भर्ती 2020 (UPSC Vacancy 2020)

UPSC भर्ती 2020 (UPSC Vacancy 2020) 

 

UPSC भर्ती 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.in पर अलग-अलग पदों के लिए 121 भर्ती  का ऑनलाइन आवेदन जारी कर दिया हैं। UPSC भर्ती 2020 के आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अगस्त, 2020 है।

# Department Post
1 Ayush Ministry, Medical officer
2 Defence Production Assistant engineer
3 Ministry of Health Grade III Assistant Professor (General Medicine)
4 Ministry of Health Specialist Grade III Assistant Professor (Neuro Surgery)
5 Forensic Science Laboratory, Home Department Senior Scientific Officer (Ballistics),
6 Forensic Science Laboratory, Home Department Senior Scientific Officer (Biology, Chemistry, physics)
7 Department of Urban Planning Architect (Group-A)

■ UPSC भर्ती 2020 भर्ती की जानकारी:-

▪︎ मेडिकल ऑफिसर – 36 पद

▪︎ असिस्‍टेंट इंजीनियर – 3 पद

▪︎ विशेषज्ञ ग्रेड (3) सहायक प्रोफेसर – 60 पद

▪︎ सीनियर वैज्ञानिक अधिकारी – 21 पद

▪︎ Architect Group A  – 1 पद

▪︎ कुल –     121 पद

■ UPSC भर्ती 2020 योग्यता [ Eligibility For UPSC Recruitment 2020 ]

▪︎ Medical Officer:– उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होम्योपैथी में डिग्री होनी जरूरी है ।

▪︎ Assistant Engineer:– उम्मीदवार के पास विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या फिर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान (inorganic) या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Metallurgy Engineering में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

▪︎ Grade 3 Assistant Professor : – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए

▪︎ Senior Scientific Officer – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भौतिकी या गणित या फॉरेंसिक विज्ञान में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

▪︎ Senior Scientific Officer (Biology) – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जूलॉजी या बॉटनी या एंथ्रोपोलॉजी या लाइफ साइंस या बायोकेमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी या जेनेटिक्स या बायोटेक्नोलॉजी या आणविक जीव विज्ञान या फॉरेंसिक साइंस में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

▪︎ Architect (Group A)  – उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Architecture में डिग्री या इसमें equivalent डिग्री होनी चाहिए।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *