अगर आप आर्किटेक्चर की फील्ड में जाना चाहते हैं तो अपने नाटा के बारे में सुना होगा आज हम बात करेंगे कि NATA Exam kya hai और आर्किटेक्चर की फील्ड में नाटा एग्जाम लोकप्रिय क्यों है। साथ ही अगर आप नाटा एग्जाम देने जा रहे हैं तो इसका सिलेबस क्या है और एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ?

नाटा एग्जाम क्या है ?

नाटा एग्जाम की फुल फॉर्म है नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर / National aptitude test in architecture । NATA भारत में बहुत सारे आर्किटेक्ट कॉलेज हैं अगर आपको उन कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आपको नाटा एग्जाम पास करना होगा। NATA में प्राप्त किए गए अंक के आधार पर ही आपको वह कॉलेज मिलेंगे तो जो बच्चे बारहवीं कक्षा के बाद B.Arch कोर्स जो कि 5 साल का होता है करना चाहते हैं उन्हें NATA Exam देना होता है।

अगर जेईई मेंस की बात करें तो आप इसके माध्यम से आईआईटी, एनआईटी या CFTI में एडमिशन ले सकते हैं लेकिन बाकी जितनी भी आर्किटेक्चर कॉलेज हैं उनके लिए आपको नाटा एग्जाम देना होगा। लगभग 300 से ज्यादा कॉलेज NATA Exam को मान्यता देते हैं । नाटा एग्जाम साल में दो बार होता है जोकि आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं जोकि www.nata.in है।

योग्यता

नाटा एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें आपके पास पीसीएम यानी फिजिक्स, केमेस्ट्री ,मैथमेटिक्स स्ट्रीम होनी चाहिए। इसी के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। अगर न्यूनतम उम्र की बात करें तो 17 तरह वर्ष है और अधिकतम कोई भी उम्र सीमा नहीं है ।

नाटा एग्जाम पैटर्न

यह एग्जाम का पैटर्न कुछ हद तक जेईई मेंस की तरह होता है लेकिन जेईई मेंस से कम मुश्किल होता है हालांकि बहुत सारे बच्चे यह एग्जाम देते हैं तो उसमें प्रतिस्पर्धा ज्यादा होती है ।इस एग्जाम में दो पेपर आते हैं जिस को दो भागों में बांटा गया है।

भाग-A में ड्राइंग टेस्ट होता है जिसमें कि 3 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि न्यूनतम 125 अंक के होते हैं जिसको करने के लिए आपको 135 मिनट का समय दिया जाता है। यह ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।

भाग-A के बाद आपको 15 मिनट तक का ब्रेक मिलता है उसके बाद आपका भाग-B का पेपर शुरू हो जाता है। भाग-B में से आपसे पीसीएम और जनरल एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाते हैं ।जिसमें पीसीएम से 15 प्रश्न और जनरल एप्टीट्यूड से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसको करने के लिए आपको 45 मिनट का समय दिया जाता है।

भाग-A और भाग-B को मिलाकर कुल 53 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि 200 अंक के होते हैं जिसके लिए समय 3 घंटे दिया जाता है। नाटा सिर्फ इंग्लिश भाषा में ही दे सकते हैं और इसमें कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।

एग्जाम होने के बाद आपका मेरिट बनती है उस मेरिट के हिसाब से आप अगले 1 साल के अंदर किसी भी B.Arch कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

नाटा एप्लीकेशन फीस

UR/OBC  –  ₹2000 ( सिर्फ एक टेस्ट के लिए )
UR/OBC  –  ₹3800  ( दोनों टेस्ट के लिए )
SC/ST/PWD  –  ₹1700 ( सिर्फ एक टेस्ट के लिए )
SC/ST/PWD  –  ₹3500  ( दोनों टेस्ट के लिए )
क्षेत्र के बाहर (Out Of Territory)  –  ₹10,000 ( सिर्फ एक टेस्ट के लिए )  और  ₹18,000  ( दोनों टेस्ट के लिए )

नाटा साल में दो बार होता है; तो आप चाहे तो एक बार टेस्ट का फॉर्म भर सकते हैं या दोनों के लिए भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसी के साथ अगर आप भारत के वासी नहीं है तब भी आप फॉर्म भर सकते हैं लेकिन आपको इसमें ज्यादा फीस लगेगी।

नाटा सिलेबस

मैथ्स

नाटा एग्जाम में गणित विषय से 16 से 18 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें जो विषय होते हैं यह 11वीं और 12वीं से संबंधित होते हैं। इसके अलावा सामान्य गणित से भी प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आपने 11वीं और 12वीं में अच्छे से गणित को पड़ा है तब आपके लिए यह आसान होगा।

problems on trainheight and distancesimple interest
volume and surface areaApplication of Calculus laghorithm
AlgebraTrigonometryproblems on ages, clock
permutation and combinationMatricesratio and proposition
3-Dimensional Co-ordinate geometrygeometryprobability

फिजिक्स

नाटा एग्जाम में फिजिक्स विषय से 6 से 8 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें की 11वीं और 12वीं से संबंधित विषय पर प्रश्न पूछे जाते हैं। इसके लिए कोई स्थिर सिलेबस नहीं है लेकिन यह कुछ विषय है जिस से प्रश्न पूछे जा सकते हैं ।

Electric charges and FieldsElectrostatic Potential
Electrostatic PotentialMagnetic Effects of Current and Magnetism
Moving Charges and magnetismAtoms and Nuclei
SemiconductorElectromagnetic Induction

रीजनिंग

रीजनिंग सेक्शन में आपसे 15 से 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें आपके वर्बल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, नॉन वर्बल रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Verbal resoning
veins diagramspuzzles
series completionblood relation
cubes and diceclassifications
sitting arrangementstraction sense
Logical Resoning
simple seriespuzzles
number serieslogical words
Non-Verbal resoning
mirror imagespattern completion
paper foldingroll detections situation
cubes and dice analogyimage analysis
analytical reasoning of water imagespaper cutting

वर्बल अबिलिटी

यह विषय 15 से 20 अंक का होता है जिसमें इन विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

short comprehensionsordering of words
sentence improvementordering in of sentence
synonymcompleting statements
Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *