गवर्नमेंट की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) के नए फैसले लिए जाने के बाद सरकारी भर्ती के लिए काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट सीईटी लिया जाएगा। क्योंकि एक एजेंसी द्वारा जब कोई एग्जाम आयोजित किया जाता है तो उसका फार्म भरवाने से लेकर एडमिट कार्ड जारी करना, एग्जाम सेंटर तय करना और वहां पर नकल की रोग को सुनिश्चित करना यह सब एक एजेंसी द्वारा करना काफी मुश्किल होता था जिससे कि एजेंसी की क्षमता पर भी असर पड़ता था।

इसी सब को हल करने के लिए जो एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस अपना-अपना एग्जाम आयोजित करवाते थे अब इसको ना करवा कर नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एक है एग्जाम आयोजित करवाएगी जिसका नाम सीईटी (CET) एग्जाम होगा। यह एग्जाम 2025 से एसएससी, बैंक और रेलवे की सिर्फ ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की वैकेंसी के लिए लिया जाएगा।

सीईटी एग्जाम क्या है?

काॅमन एलिजिबिलिटी टेस्ट जो की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (एनआरए) द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद आप एसएससी, बैंक और रेलवे के प्रीलिम्स एग्जाम में पास माने जाएंगे यानी आप इन सब के मेंस एग्जाम में इस सर्टिफिकेट के आधार पर बैठ सकते हैं।

क्योंकि जब भी आप इन तीनों जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो इसमें प्रीलिम्स भाग एक जैसा ही होता है जिससे कि बार-बार न करने की बजाए एक बार ही सामान्य एग्जाम के जरिए करवाया जाएगा जिसको सीईटी एक्जाम कहा जाता है।

सीईटी एग्जाम पेटर्न क्या है?

यह एग्जाम ऑनलाइन माध्यम से लिया जाएगा जसमें ऑब्जेक्टिव यानी मल्टीप्ल चॉइस प्रश्न दिए जाएंगे। यह एग्जाम संविधान में दर्ज कुल 22 भाषाओं में से 12 भाषाओं में लिया जाएगा। इस एग्जाम का आयोजित करवाने के लिए लगभग 1000 से ज्यादा केंद्र को चयनित किया गया है जो कि उन बच्चों के लिए काफी अच्छा है जिनका कई बार एग्जाम सेंटर दूसरे राज्य में आ जाता था जिससे उन्हें परेशानी सामना करना पड़ता था।

CET एग्जाम के बारे में जानकारी

  • इस एग्जाम के माध्यम से जो आपको स्कोर कार्ड दिया जाएगा वही आपके एसएससी, बैंक और रेलवे के प्रीलिम्स कटऑफ के लिए माना जाएगा।
  • सीईटी एग्जाम देने के बाद इसकी वैधता 3 साल तक रहेगी।
  • अगर किसी कारणवश से यह एग्जाम पहली बार में आपसे नहीं पास होता तो आप निर्धारित उम्र सीमा तक जितनी बार चाहे यह एग्जाम दे सकते हैं।

सीईटी एग्जाम के लेवल क्या है?

  • दसवीं कक्षा: इसमें मल्टी टास्किंग (एमटीएस) और ग्रुप-डी की भर्तियां जो की दसवीं कक्षा के आधार पर होती है। इनके लिए दसवीं कक्षा के आधार पर सीईटी एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
  • 12वीं कक्षा: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) कि भर्तियों के लिए 12वीं कक्षा आधारित सीईटी एग्जाम आयोजित किया जाएगा।
  • ग्रेजुएशन: इसमें एसएससी, बैंक और रेलवे की विभिन्न तरह की भर्तियां आती हैं जिसके लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक होता है। इसमें जो सीईटी का एग्जाम होगा उसमें ग्रेजुएशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

सीईटी एग्जाम क्यों दे- फायदे

  • अगर आपका सपना एसएससी, बैंक (आईबीपीएस) और रेलवे में जाने का है तो आप सीईटी एग्जाम के लिए बैठ सकते हैं जिससे कि आप इन सब के प्रीलिम्स एक्जाम को पास कर लेंगे और सीधा मेंस एग्जाम के लिए योग्य हो जाएंगे।
  • यह एग्जाम सभी सेंट्रल भर्ती के लिए लिया जाएगा और जिसमें फिलहाल तीन संस्थाओं के लिए आयोजित किया जाएगा। लेकिन आगे चलकर यह एफसीआई, आईसीएआर और स्टेट एग्जाम्स मे भी सीईटी एग्जाम को लागू किया जाएगा।
  • इसमें सेंट्रल गवर्नमेंट का स्टेट गवर्नमेंट को सुझाव है कि वह भी सीईटी एग्जाम के माध्यम से भर्ती करें और साथ ही कुछ प्राइवेट कंपनियां जो दसवीं/ 12वीं कक्षा पास बच्चों को जॉब देती हैं वह भी CET एग्जाम को मान्यता दें।
  • CET एग्जाम से समय की बचत होगी क्योंकि बच्चे हर पोस्ट के लिए अलग-अलग एग्जाम देते हैं जिनसे उन्हें ज्यादा एप्लीकेशन फीस देनी पड़ती थी। तो इस एग्जाम के माध्यम से बच्चों की कम एप्लीकेशन फीस लगेगी यानी कि वह सिर्फ एक ही एग्जाम के जरिए विभिन्न विभागों की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सीईटी एग्जाम कब होगा – 2025?

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार अगले साल यानी 2025 में मई-जून में CET एग्जाम आयोजित किया जा सकता है लेकिन शुरुआती तौर पर यह सिर्फ ग्रेजुएशन लेवल पर ही आयोजित किया जाएगा।

क्योंकि यह एग्जाम पहली बार लिया जा रहा है और इसमें लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा एप्लीकेशन आने की संभावना है जिससे कि इसको पहले सिर्फ ग्रेजुएशन की तौर पर ही आयोजित किया जाएगा इसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के बाद भी सीईटी लिया जाएगा।

सीईटी एग्जाम सिलेबस क्या है?

जैसा कि SSC, IBPS और RRB का सिलेबस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए अलग-अलग होता है जहां रेलवे और एसएससी का सिलेबस कम मुश्किल होता है वही बैंकिंग का कठिन होता है। तो ऐसे में इन सब को ध्यान में रखते हुए एक सामान्य सिलेबस की जरूरत है जो की NRA द्वारा बनाया जाएगा।

आज NRA को बने हुए 3 से 4 साल का समय हो चुका है लेकिन अभी तक इसका सिलेबस, फीस और यह एग्जाम कब से शुरू होगा यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। लेकिन दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार सीईटी एग्जाम की कमेटी की रिपोर्ट बनाकर तैयार हो चुकी है और जल्दी इसे लागू कर दिया जाएगा इसके बाद ही इसका सिलेबस स्पष्ट रूप से बताया जा सकता है।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *