आज उन बच्चों के बारे में बात करेंगे जिनकी रूचि स्पोर्ट्स में ज्यादा होती है और वह स्पोर्ट्स में ही पढ़ाई करना चाहते हैं। आज हम बात करेंगे BPED कोर्स के बारे में बीपीएड कोर्स क्या होता है और यह कैसे किया जाता है?

बीपीएड/BPed कोर्स क्या है?

बीपीएड कोर्स की फुल फॉर्म होती है ” बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन“। यह एक अंडर ग्रैजुएट लेवल कोर्स है जोकि बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। यह 4 साल का कोर्स होता है लेकिन ग्रेजुएशन के बाद भी bped कोर्स करने में 2 साल का समय लगता है। अगर आप यह पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद करते हैं तो यह 2 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स के माध्यम से आप कोच, जिम ट्रेनर, पर्सनल ट्रेनर बनते हैं।

Bped कैसे करें?

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी। 12th कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं चाहे साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स। न्यूनतम अंक की बात करें तो किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 45% अंक होने चाहिए। अगर ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स कर रहे हैं तब भी न्यूनतम अंक 50% अंक होने चाहिए।

ग्रेजुएशन के बाद बीपीएड कैसे करें?

अगर आपने BPES, BPE, बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन से 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास कर ली है; तो आप बीपीएड कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो कि 2 साल का कोर्स होता है।

अगर आपने किसी अन्य स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की है जैसे बीए, बीकॉम,बीसीए तो कम से कम 50% अंक होने चाहिए और साथ ही आपके पास कोई स्पोर्ट सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इसी के साथ ग्रेजुएशन सब्जेक्ट में फिजिकल एजुकेशन अनिवार्य सब्जेक्ट होना चाहिए।

नोट: स्पोर्ट सर्टिफिकेट IOA, SGFI, AIO और अन्य मान्य,ता प्राप्त फेडरेशन से अप्रूव्ड होना चाहिए ।

उम्र सीमा की बात करी तो यह यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है। लेकिन अगर हम सामान्य तौर पर देखे तो अधिकतम 25 साल हो सकती है, SC/ST 27 साल और पूर्व सरकारी कर्मचारी, डिसेबिल कैंडिडेट को अतिरिक्त छूट दी जाती है।

एडमिशन

कुछ कॉलेज में मेरिट बेस एडमिशन होता है वही कुछ बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है। इसी के साथ आपको लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, स्पोर्ट सर्टिफिकेट, खेल उपलब्धियां, गेम्स स्किल्स टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर भी शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है।

लिखित परीक्षा में आपसे 11वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन पर फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इसी के साथ करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स, रीजनिंग और जनरल नॉलेज पर प्रश्न पूछे जाते हैं।

गेम्स स्किल्स टेस्ट में देखा जाता है कि आप किसी गेम को किस तरीके से खेलते हैं और उसके आधार पर आपको अंक दिए जाते हैं। किसी भी गेम को खेलने के लिए उसकी कुछ टेक्निक और नियम होते हैं जिसको ध्यान में रखना होता है।

बीपीएड की फीस कितनी है?

अगर फीस की बात करें तो यह निर्भर करता है कि यह कोर्स आफ गवर्नमेंट कॉलेज से कर रहे हैं या प्राइवेट। आमतौर पर गवर्नमेंट कॉलेज में फीस कम में देनी होती है जोकि कुल 10,000 से लेकर 40,000 तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में यह 80,000 तक भी हो सकती है।

अगर आपक सेंटर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने में सफल रहते हैं तो आपकी फीस केवल 5,000 से 7,000 तक हो सकती है। वहीं स्टेट यूनिवर्सिटी में 10,000 से 15,000 तक हो सकती है। प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की बात करें तो अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर होने के कारण इनकी फीस स 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख तक हो सकती है।

बीपीएड सैलरी

अगर सैलरी की बात करें तो अगर आप खिलाड़ी के तौर पर है तो आपको काफी अच्छी सैलरी मिलती है। जिस कॉलेज और यूनिवर्सिटी की तरफ से नेशनल और इंटरनेशनल खेल रहे हैं; वह इंस्टिट्यूशन आपको आगे की पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है।

वहीं नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतने पर कुछ इनाम भी दे जाते हैं। अगर आप एक कोच है तो अब आपकी सैलरी 3 लाख प्रति वर्ष से शुरू हो सकती है।

बीपीएड कॉलेज

अगर अच्छी यूनिवर्सिटी की बात करें तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अपने स्तर पर अलग-अलग स्पोर्ट्स को केंद्रित रखते हुए यूनिवर्सिटीज बनाई है। यह कुछ टॉप यूनिवर्सिटी है।

लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशनपंजाब यूनिवर्सिटी
एमिटी यूनिवर्सिटी (प्राइवेट यूनिवर्सिटी)लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी/एलपीयू (प्राइवेट यूनिवर्सिटी)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटीबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसलक्ष्मीबाई नेशनल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन
यूनिवर्सिटी ऑफ कोटायूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ

बीपीएड का सिलेबस

health education and environmental studiessports psychology and sociology
sports nutrition and fitness managementsports law
autonomy and physiologysports management
professional communicationsports medicine, physiotherapy and rehabilitation

बीपीएड के बाद क्या करें?

एमपीडीए/ MPED

MPD यानी ” मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन ” जोकि मास्टर लेवल कोर्स होता है। इसे करने के लिए 2 साल का समय लगता है।

ज्यादातर बच्चे BPED कोर्स करने के बाद MPED कोर्स करना पसंद करते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बैचलर डिग्री में कम से कम 45% अंक होने चाहिए तथा इसी के साथ कुछ यूनिवर्सिटी आपसे स्पोर्ट सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी रखती हैं। MPED करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटी है :

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीएमिटी यूनिवर्सिटी
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटीचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

अगर फीस की बात करें तो यह 10,000 से लेकर 70,000 तक हो सकती है। यह कोर्स करने के बाद आप टीचर, ट्रेनर या एंपायर की जॉब कर सकते हैं।

MBA sports management

अगर आप मैनेजमेंट में रुचि रखते हैं तब आप एमबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में जा सकते हैं । इसमें आपको स्पोर्ट्स मार्केटिंग, स्पोर्ट्स फाइनेंस, स्पोर्ट्स लाॅ, इवेंट मैनेजमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। इसको करने के बाद आप कॉलेज में एथलीट डिपार्टमेंट्स, स्पोर्ट्स, मार्केटिंग एजेंसीज, प्रोफेशनल स्पोर्ट्स टीम में काम कर सकते हैं।

किसी सरकारी और प्रतिष्ठित कॉलेज से एमबीए करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे कैट, मैट एग्जाम को पास करना होगा। लेकिन जो सबसे लोकप्रिय एग्जाम है वह कैट है जिसके माध्यम से आप इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम) में एडमिशन ले सकते हैं। अगर टॉप एमबीए कॉलेज की बात करें तो यह है :

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
तमिल नाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी जैन यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटीइंदिरा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटीबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

अगर आप आईआईएम एडमिशन लेने में सफल रहते हैं तब आपकी फीस लाख 10 तक हो होगी, वही अगर आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करते हैं तब आपकी फीस 12 लाख तक हो सकती है।

TGT

बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन करने के बाद आप ट्रैन्ड ग्रैजुएट टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। समय-समय पर इनके लिए भर्तियां निकलती रहती हैं। इसके माध्यम से आप फिजिकल एजुकेशन टीचर के पद पर जॉब कर सकते हैं। इसी के साथ प्राइवेट स्पोर्ट्स कॉलेज और स्कूल में भी अप्लाई कर सकते हैं।

फिजिकल एजुकेशन टीचर के अलावा आप कोच, योगा कोच, जिम ट्रेनर, पर्सनल ट्रेनर, डायटिशियन भी बन सकते हैं।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *