कुछ बच्चे 12वीं कक्षा मैथ और बायोलॉजी के साथ पास करते हैं क्योंकि उनकी रूचि मैथ में भी होती है तथा बायोलॉजी में भी होती है। बारहवीं कक्षा के बाद वह सोचते हैं कि ऐसा कौन सा कोर्स होता है जिसमें बायोलॉजी और मैथ से संबंधित पढ़ाई करवाई जाती है तो आज ऐसे कोर्स के बारे में बात करेंगे जिसमें बायोलॉजी और मैथ दोनों विषय शामिल होते हैं उसका नाम है बायोटेक्नोलॉजी। आप 12वीं कक्षा के बाद बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कर सकते हैं आज हम जानेंगे BSC Biotechnology Kya hai , बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के बाद करियर, सैलरी, कॉलेज ।

Bsc biotechnology kya hai

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 3 साल का डिग्री प्रोग्राम है जोकि 6 सेमेस्टर में होता है। जिसमें आप सीखते हैं कि जीवाणु, एंजाइम्स के माध्यम से मानव जाति के लिए कैसे उपयोगी चीजें बना सकते हैं। भारत में बायोटेक्नोलॉजी का कोर्स डिस्टेंस मॉड, फुल-टाइम या पार्ट टाइम तीनों माध्यम से कर सकते हैं।
योगता

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए जिसमें कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट यानी बायोलॉजी या  मैथमेटिक होना अनिवार्य है। अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जैसे :

AIIMS बायोटेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जामएमिटी इंस्टीट्यूट आफ बायोटेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन
जामिया मिलिया इस्लामिया एंट्रेंस एग्जामदिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम
कर्नाटका कॉमन एंट्रेंस टेस्टकलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट, KIITEE
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET

इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज में भी बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले सकते हैं जिसमें कुछ प्राइवेट कॉलेजेस एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं तो कुछ आपको 12th कक्षा के अंक के आधार पर एडमिशन देते हैं।

प्राइवेट कॉलेज

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा, जालंधरचंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, मोहाली
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडाफर्ग्युसन कॉलेज, पुणे
वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करते हैं तो यह ध्यान रखें कि वह कॉलेज उस राज्य की राज्य यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त होना चाहिए और राज्य यूनिवर्सिटी यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।

वहीं अगर आप प्राइवेट यूनिवर्सिटी जैसे लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (एलपीयू) चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी। जोकि यूजीसी से से मान्यता प्राप्त है ऐसी यूनिवर्सिटी से ही अपना कोर्स पूरा करें। इसी के साथ आप जिस कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से कोर्स करने जा रहे हैं अगर वह NAAC से मान्यता प्राप्त है तो यह ओर भी अच्छी बात है तो आप बिना किसी शंका के उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं।

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी फीस

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने की फीस भारत में 50  हजार से लेकर 2 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है। यह निर्भर करता है कि आप यह कोर्स सरकारी या प्राइवेट यूनिवर्सिटी से कर रहे हैं क्योंकि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में फीस कुछ ज्यादा होती है

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट

हर सेमेस्टर में आपको पांच विषय पढ़ये जाएंगे यानी कुल मिलाकर आपको 30 विषय पढ़ाए जाएंगे वह विषय हैं :

semester 1semester 2
macromolecular structure and analysisorganic mechanism in Biology
Biophysics and instrumentationprinciple of Transmission Genetics
cell structure and dynamicsprinciples of microbiology
BioMathematics 1bio mathematics 2
Chemistryintroduction to C programming and digital logic
semester 3semester 4
microbial geneticsmolecular Genetics
principal of imminologycomputational biology and bioformatics
plant and animal tissue culture techniques and applicationsbiodiversity and taxonomy
plant biotechnologyanimal biotechnology
introduction to data structure and Computer Organisationintroduction to DBMS computer networks and medical analysis
semester 5semseter 6
DNA typingmodel organisms in Human Genome
proteomicsProject elements of Management introduction and Entrepreneurial
recombinant DNA technologymedical biotechnology
environmental biotechnologybiotechnology-  social, legal and ethical issues
industrial biotechnology

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी जॉब स्कोप

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी कोर्स करने के बाद आप अलग-अलग क्षेत्रों में जॉब पा सकते हैं जैसे :

• बायोटेक एनालिस्ट 
• बायोकेमिस्ट
• एपिडेमियोलॉजिस्ट
• रिसर्च साइंटिस्ट
• लैब टेक्नीशियन
• एपिडेमिक्स

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी सैलरी

अगर सैलरी की बात करें तो यह आपके कौशल पर निर्भर करती है यह शुरुआती में 1 लाख से लेकर 5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। अनुभव के साथ आप इस फील्ड में काफी अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

BSc Biotechnology ke baad kya kare

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में जॉब भी कर सकते हैं और इसी के साथ अगर आप उच्च शिक्षा करना चाहते हैं तो आपके पास काफी विकल्प रहते हैं।

एमएससी बायोटेक्नोलॉजी

यह 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है जोकि 4 सेमेस्टर में होता है। इस कोर्स करने के बाद आप पीएचडी कर सकते हैं और किसी कॉलेज /यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर की जॉब पा सकते हैं। आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित कॉलेज से एमएससी करने के लिए आपको  IIT JAM पास करना होगा। इसी के साथ यह कुछ एंट्रेंस एग्जाम है जो आप एमएससी में एडमिशन लेने के लिए दे सकते है :  JNU CEEB, GATE

इसकी फीस 80 हजार से लेकर 10 लाख तक हो सकती है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए यह कुछ अच्छे कॉलेज हैं:

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
• गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
• बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
• महार्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक

• लोयोला अकैडमी डिग्री एंड पीजी कॉलेज सिकंदराबाद

• इंडियन अकैडमी डिग्री कॉलेज, बेंगलुरु

एमबीए बायो टेक्नोलॉजी

यह 2 साल का पोस्टग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें आपको सिखाया जाता है कि बायोटेक्नोलॉजी फील्ड की कंपनी को मैनेज कैसे करना है। एमबीए बायोटेक्नोलॉजीलेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे : CAT, MAT, XAT देने होते हैं। यह  करने में आपकी कुल फीस 5 लाख से लेकर 15 लाख तक हो सकती है और यह कुछ बेस्ट कॉलेज है जहां से आप एमबीए बायोटेक्नोलॉजी कर सकते हैं।

यह भी पड़े: MBA ke liye Entrance Exam/ एमबीए प्रवेश परीक्षा

टॉप कॉलेजेस

लोयला कॉलेज चेन्नईसेंट जेवियर कॉलेज मुंबई
क्रिस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोररामजस कॉलेज दिल्ली
सेंट जेवियर कॉलेज अहमदाबादफर्ग्युसन कॉलेज पुणे
हिंदू कॉलेज दिल्लीजामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थाननिजाम कॉलेज हैदराबाद

बायोटेक्नोलॉजी में करियर

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं क्योंकि आज के समय बायोटेक्नोलॉजिस्ट कैंडिडेट की मांग हर एक हेक्टर में होती है जैसे :

• कॉलेज/ यूनिवर्सिटीज
• गवर्नमेंट हॉस्पिटल
• बायो इंडस्ट्रीज
आईटी कंपनीज
• रिसर्च लैब्स

बीएससी बायोटेक नौकरियों

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल्स हैं :

lab technicianmicrobiologist
biostatisticianEpidermologist
biochemistClinical Research associate
medical transcriptionist medical writer
biotechnology instructorfood safety officer and
quality control
Shares:

1 Comment

  • Sanjay singh
    Sanjay singh
    December 16, 2023 at 7:31 pm

    Bio technology 12th sub

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *