एमबीबीएस करने के बाद डॉक्टर बनाने के लिए आप उच्च शिक्षा में पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जैसा कि हमें पता कि आज कि इंडस्ट्री में मास्टर्स डिग्री वाले कैंडिडेट को ज्यादा महत्वता की जाती है। तो ऐसे में आप एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन में एमडी (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन) या फिर एमएस (डॉक्टर ऑफ़ सर्जरी) कोर्स कर सकते हैं। तो चलिए बात करते है की Mbbs ke baad doctor kaise bane?

एमबीबीएस के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन

एमबीबीएस के बाद मास्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी में आप 20 विषयों से ज्यादा में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। MD में आपको दवाइयों से संबंधित जानकारी दी जाती है। वही मास्टर ऑफ़ सर्जरी/MS में आपको विभिन्न प्रकार की सर्जरी की जानकारी दी जाती है।

MS (डॉक्टर ऑफ़ सर्जरी)MD (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन)
एमएस/MS 3 साल की डिग्री होती हैं। एमडी/MD 3 साल की डिग्री होती हैं।
इसमें केवल सर्जिकल से संबंधित पढ़ाई शामिल होती है।इसमें सर्जिकल के साथ non-surgical पढ़ाई शामिल होती है।
अगर आप न्यूरो सर्जन, हार्ट सर्जन,कार्डिक सर्जन बनना चाहते हैं तो आप एमएस की तरफ जा सकते हैं।अगर आप जनरल फिजिशियन चाहते हैं तो आप एमडी की तरफ जा सकते हैं।
मास्टर ऑफ़ सर्जरी/MS में आपको विभिन्न प्रकार की सर्जरी की जानकारी दी जाती है।MD में आपको दवाइयों से संबंधित जानकारी दी जाती है।

यह भी पड़े: एमबीबीएस/MBBS Ke Baad Kya Kare

MD मेडिकल कोर्स लिस्ट

  1. सामान्य चिकित्सा (General Medicine)
  2. बाल चिकित्सा (Pediatrics)
  3. रचना चिकित्सा (Anatomy)
  4. रोग विज्ञान (Pathology)
  5. फार्माकोलॉजी (Pharmacology)
  6. संज्ञानात्मक विज्ञान (Physiology)
  7. मनोविज्ञान (Psychiatry)
  8. विशेष रोग विज्ञान (Special Pathology)
  9. स्किन और ब्यूटी (Dermatology and Venereology)
  10. संज्ञानात्मक रोग (Neurology)
  11. रेडियोलॉजी (Radiology)
  12. रेडियोथेरेपी (Radiation Oncology)
  13. संज्ञानात्मक विज्ञान (Neuroscience)
  14. अक्सर बंधी हुई रोग (Orthopedics)
  15. विधवा और संज्ञानात्मक विज्ञान (Obstetrics and Gynecology)
  16. ऑर्थोपेडिक विज्ञान (Orthopedic Medicine)
  17. स्त्री रोग विज्ञान (Gynecology)
  18. रोगी निदान विज्ञान (Pathology Diagnosis)
  19. ऑडियोलॉजी (Audiology)
  20. पैदायत्री विज्ञान (Obstetrics)
  21. सर्जिकल ऑनकोलॉजी (Surgical Oncology)
  22. ब्रह्मरोग विज्ञान (Psychiatry)
  23. फिजियोथेरेपी (Physiotherapy)
  24. ब्रह्म रोग विज्ञान (Neuropsychiatry)

MS मेडिकल कोर्स लिस्ट

  1. सामान्य सर्जरी (General Surgery)
  2. आई एंड ई एन टी (ईंटी) – ENT (Otolaryngology)
  3. ओर्थोपेडिक्स (Orthopedics)
  4. न्यूरोसर्जरी (Neurosurgery)
  5. यूरोलॉजी (Urology)
  6. उच्च वस्त्रोग (Plastic Surgery)
  7. थोरेसिक सर्जरी (Thoracic Surgery)
  8. कार्डियोथोरेसिक सर्जरी (Cardiothoracic Surgery)
  9. पैदायत्री एंड चाइल्ड सर्जरी (Pediatric Surgery)
  10. वस्त्रोग सर्जरी (Vascular Surgery)
  11. गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी (Gastrointestinal Surgery)
  12. न्यूरोलॉजी (Neurology)
  13. न्यूरोपाथी (Neuropathy)
  14. कार्डियोलॉजी (Cardiology)
  15. अन्तरांग चिकित्सा (Internal Medicine)
  16. एन्डोक्रिनोलॉजी (Endocrinology)
  17. ग्रंथि रोग (Thyroid Disorders)
  18. यूरोलॉजी (Urology)
  19. रेडियोलॉजी (Radiology)
  20. आंत्र विज्ञान (Gastroenterology)
  21. एन्डोस्कोपी (Endoscopy)
  22. प्रसूति एवं स्त्री रोग (ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाइनेकोलॉजी)
  23. रोगी निदान (Pathology)
  24. रेडियोथेरेपी (Radiation Oncology)
  25. प्रशासकीय स्वास्थ्य (Administrative Health)
  26. समुदायिक स्वास्थ्य (Community Health)
  27. स्त्री रोग विज्ञान (Gynecology)
  28. ऑडियोलॉजी (Audiology)

Mbbs ke baad MD kaise kare

एमडी यानी डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन स्पेशलाइजेशन कोर्स होता है जो एमबीबीएस करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स पूर्ण रूप से प्रैक्टिकल वर्क पर आधारित होता है और साथ ही कुछ रिसर्च एंव प्रोजेक्ट भी शामिल होते है। mbbs ke baad doctor बनने के लिए यह एक लोकप्रिय कोर्स है।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको NEET-PG जो इन नेशनल लेवल पोस्ट ग्रेजुएशन एंट्रेंस एग्जाम है; पास करना होता है। इसी के साथ कुछ प्राइवेट इंस्टिट्यूट अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करवाते हैं।

एमडी कोर्स फीस 1 लाख से 18 लाख तक हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज में निजी कॉलेज की तुलना से फीस कम होती है।

MD स्पेशलाइजेशन

MD बहुत सारी स्पेशलाइजेशन के साथ आता है जैसे:

एमडी इन कार्डियोलॉजीएंडॉक्रिनलॉजी
मेडिकल ऑंकोलॉजीक्लिनिकल हेमेटोडर्मेटोलॉजी
क्लिनिकल फार्मोकोलॉजीनियोनाटोलॉजी
गैस्ट्रोएंटरोलॉजीपलमोनरी मेडिसिन
एमडी न्यूरो रेडियोलॉजीमेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
न्यूरोलॉजी

टॉप एमडी मेडिकल कॉलेज

  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मंगलौर
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
  • संजन मेडिकल कॉलेज बेंगलुरु
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल
  • एमएस रमैया कॉलेज बेंगलुरु
  • ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस न्यू दिल्ली
  • हमदर्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च न्यू दिल्ली
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट आफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
यह भी पड़े:न्यूरो सर्जन क्या होता है और न्यूरो सर्जन कैसे बने?
नेफ्रोलॉजी क्या होता है? Nephrologist kaise baneNEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

Mbbs ke baad MS kaise kare

मास्टर ऑफ सर्जरी 3 साल का पोस्टग्रेजुएट प्रोफेशनल सर्जरी कोर्स होता है जिसके माध्यम से आप सर्जन बनते हैं। सर्जन वह स्पेशलिस्ट डॉक्टर होते हैं जो न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक की सर्जरी में एक्सपोर्ट होते हैं । सर्जन करना काफी जिम्मेदारी भरा काम होता है क्योंकि इनके द्वारा ही क्रिटिकल परिस्थितियों में सर्जरी द्वारा मरीज की जान बचाई जाती है। जो बच्चे mbbs ke baad surgeon kaise bane सोच रहे है वह इस कोर्स को कर सकते है।

एमएस कोर्स करने के लिए आपको MCI/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएस कोर्स करना होगा। एमएस कोर्स एडमिशन लेने के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम है UP PGMEE, AI PGMEE, DU PGMET इत्यादि।

एमएस कोर्स फीस 1 लाख से 20 लाख तक हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज में निजी कॉलेज की तुलना से फीस कम होती है।

MS स्पेशलाइजेशन

यूरोलॉजीरोबोटिक सर्जरी
वैस्कुलर सर्जरीप्लास्टिक सर्जरी
जनरल सर्जरीगाइनेकोलॉजी
न्यूरो सर्जरीपीडियाट्रिक सर्जरी
ऑर्थोपेडिक्सकार्डियोथोरेसिक सर्जरी
टक्रोमा सर्जरीसर्जिकल ऑंकोलॉजी
गैस्ट्रोएंटरोलॉजीडर्मेटोलॉजी

टॉप एमएस मेडिकल कॉलेज

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज भोपाल
  • बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बेंगलुरू
  • कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज कोयंबटूर
  • केन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस इन हैदराबाद
  • गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुवाहाटी
  • पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़

मेडिकल करियर ऑप्शन

एमडी कोर्स के माध्यम से आपको मेडिसिन की फील्ड में ज्यादा सीखने को मिलता है और आप मेडिसिन में विशेषज्ञ बनते हैं।

हॉस्पिटलनर्सिंग होम
रिसर्च इंस्टीट्यूटबायोमेडिकल कंपनी
मेडिकल कॉलेजप्राइवेट जॉब्स
पॉलीक्लिनिकLaboratory

मेडिकल लाइन में जॉब

रेडियोलॉजिस्टफिजीशियन
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटरन्यूरोलॉजिस्ट
ऑर्थोपेडिक्सगाइनेकोलॉजिस्ट
गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्टजनरल सर्जन
डर्मेटोलॉजिस्टकार्डियोलॉजिस्ट
बैक्टीरियोलॉजिस्टईएनटी स्पेशलिस्ट

Mbbs ke baad doctor kaise bane: हमे आशा है की आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा, इसके इलवा अगर आप कुछ जानना चहाते है तो हमे comment करके बताए।

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *